नोएडा(अमन इंडिया)।निर्जला एकादशी इस बार 2 जून दिन मंगलवार को पड़ रही है निर्जला एकादशी जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है जो व्यक्ति साल भर किसी भी एकादशी व्रत को नहीं कर पाता है। या करने में सक्षम नहीं होता है। वह अगर केवल जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी अर्थात निर्जला एकादशी को व्रत करता है तो उसे साल भर की सभी एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है तथा वह शरीर छोड़ने के उपरांत स्वर्ग को प्राप्त होता है
एकादशी के शुभ अवसर पर सेक्टर-9 में जरूरत मंदो को आटा ,चावल , चीनी, बिस्किट ,हल्दी , तेल , रुआफजा शरबत एवं अन्य खाद्य सामग्री प्रदान किए।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हरीश वर्मा,भाई गुलशन मदान जी, अमित अग्निहोत्री जी , प्रमोद यादव जी , अंकित कुमार जी एवं राजीव सिंघल जी साथ साथ सम्मिलित रहे ।