कांग्रेसियो ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया


नोएडा(अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोडिनेटर एव पीसीसी सद्स्य लियाकत चौधरी एव उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में नोएडा गौतमबुद्ध नगर के सभी प्राइवेट एव सरकारी स्कूलों की तीन माह(अप्रैल,मई,जून की फीस व तीन माह का बिजली बिल माफ कराने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर श्री उमाशंकर सिंह जी को ज्ञापन सौपा।


मुख्यरूप से उपस्थित महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि कोरोना वायरस महामहारी को देखते होये सोशलडिस्टेंडिंग का पूरा ध्यान रखते होये काँग्रेस के पदाधिकारियों ने नोएडा की जनता की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है,लोगो की माँग है कि स्कूल फीस एव बिजली बिल माफ होना चाइए।लॉकडाउन की वजह से लोगो का रोजगार पूरी तरह बंद रहा है लोगो के पास कोई कमाई का साधन अभी उपलब्ध नही है स्कूल फीस व बिजली बिल जमा करने में काफी दिक्कतें हो रही है,प्रदेश सरकार को जनमानस की आवाज को समझना चाइए,


उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूरे देश मे कोरोना वायरस महामहारी सकंट के चलते जीवन व्यापन के सभी माध्यम बाधित है,नोएडा में ज्यादातर वह लोग रहते है जो रोज कमाते है और खाते है लॉक डाउन के कारण तीन महीने सभी के कारोबार ठप रहे है,ऐसे में परिवार को पालन पोषण करने में आमजन मानस को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है,प्रदेश सरकार को आमजनमानस की आवाज को समझना चाइए,


स्टेट कोडिनेटर लियाकत चौधरी ने कहा है कि प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन केन्द्र एव प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी रैलियों में व्यस्त है,भाजपा सरकार वादे करने में नम्बर वन हो गई लॉकडाउन में किया गया वादा कोई पूरा नही हुआ,देश की जनता कोरोना वायरस महामहारी से परेशान है ऊपर से केंद्र में भाजपा की सरकार लागतार 21 वे दिन से पेट्रोल डीजल के दामों में बेहतासा वृद्धि करने में लगी है,इससे जनता पर आर्थिक बोझ बढेगा,उपस्थित कार्यकर्ताओ में महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,उत्तर प्रदेश काँग्रेस सद्स्य लियाकत चौधरी,उतर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,पूर्व सचिव दया शंकर पांडेय,संदीप जाटव,अंजार,गुलजार,विक्रम चौधरी पूर्व सचिव उपस्थित रहे,