कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को रिहा किया जाए:सतेंद्र शर्मा

नोएडा(अमन इंडिया)। महानगर नोएडा के अध्यक्ष सहाबुद्दीन के आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की गिरफ्तारी के विरोध मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने अपने सेक्टर,5 हरौला स्थित आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर के सामने बैठकर मौन प्रतिवाद किया,पीसीसी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमे ये भरोसा है कि मजदूरों,गरीबों और वंचितों के साथी आदरणीय अजय कुमार लल्लू जी को मिलेगा न्याय,योगी आदित्यनाथ गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक बदले की भावना कायरता का परिचय दे रहे हैं,उत्तर प्रदेश की सरकार अगर मजदूरों गरीबो किसानो श्रमिको की मदद करने के लिए रोकती है तो काँग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार है,ऐसे संकट के समय प्रदेश सरकार राजनीति कर रही है ये समय लोगो की मदद करने का है,ओर काँग्रेस पार्टी का सिपाही हर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है,आज पूरे प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस जन प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद कर रहे हैं।हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीतिक द्वेष और गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है,मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों के साथी हमारे अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को जरूर इंसाफ मिलेगा