भाजपा ने नोएडा के मुस्लिम समुदाय इलाके में जनसंपर्क किया

नोएडा(अमन इंडिया)। परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत हल्दोनी बूथ नंबर 448 449 450 अलीबरदीपुर बूथ नंबर 504 505


ककराला बूथ नंबर 445 446 बूथों पर जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सैनिटाइजर ,मास्क ,और पत्रक का वितरण किया गया वितरण कार्य करने में इस अवसर पर भाजपा  अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष एहसान खान,सरफराज अली सदस्य उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार व जेवर मंडल प्रभारी भारतीय जनता पार्टी, नौशाद खान, हसन अल्वी, अब्दुल हक ,दानिश भाई, श्री देवेंद्र कश्यप ,मिश्रा जी ,उपस्थित रहे