नोएडा(अमन इंडिया)।रामकुमार तंवर सदस्य उत्तर प्रदेश कॉग्रेस कमेटी ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित वेबिनर में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।वेबिनरका का टॉपिक था “कोरोना संकटकाल की चुनौतियां और दैनिक जागरण के पाठकों के सुझाव” जिसमें मैंने अपने क्षेत्र के तमाम ग्राम वासियों की तरफ से ग्राम वासियों के सामने आ रही विभिन्न चुनौतियों के बारे में विचार विमर्श किया जिसमें मुख्य रूप से किरायेदारों से किराया वसूलना,बिजली के बिल की समस्या,स्कूलो दुआरा बच्चों की फीस माँगना,ग्राम वासियों की ईएमआई की समस्या तमाम ऐसे बिंदुओं पर अपना विचार रखे।