नोएडा(अमन इंडिया)। नॉएडा स्थित लॉन्गली टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 80 के प्रतिनिधि श्री गौरव पटेल का फ़ोन माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा जी के पास आया की मेरी कंपनी की तरफ से सरकारी हॉस्पिटल के कर्मचारियों को कोरोना से निपटने के लिए के लिए कुछ सामान डोनेट करना चाहते है | उनके उपरांत सांसद जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी गौतम बुध नगर डॉ दीपक ओहरी से बात करके उनको समय दिलाया और सामान डोनेट कराया | १- पीपीई किट - 1000 २- ३ प्लाई मास्क - 20000 ३- १०० एमएल सैनिटाइजर - 1000
इस पर कंपनी के प्रतिनिधि श्री गौरव पटेल ने कहा की माननीय सांसद का भी धन्यवाद किया व् विश्वास दिलाया की उनकी कंपनी आगे भी राष्ट्रहित के इस महामारी के उन्मूलन की दिशा में अपना योगदान देता रहेगा |