रमज़ान मे करे घर पर ही इबादत

नोएडा(अमन इंडिया)।कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए देशभर में 21 दिन से जारी लॉक डाउन के बाद इसको 19 दिन और बढ़ा दिया है। अब 3 मई तक लॉक डाउन हो गया है। ऐसे में रमजान के 9 से 10 दिन अब लॉक डाउन में ही बीतेंगे। साथ ही 14 घंटे का सबसे लंबा रोजा भी होगा।


मुफ्ती खलील ने बताया  कि इस साल अगर 23 अप्रैल की रात चांद दिखता है तो रमजान 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगा और अगर 24 को दिखाई दिया तो 25 से रमजान का महीना शुरू होगा। यानी रमजान के शुरूआती 9 से 10 दिन लॉक डाउन में गुजरना तय है। मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में न जाकर अपने घरों में ही इबादत और इफ्तार करेंगे। ऐसा फरमान इस्लामिक सेंटर ऑफ ऑल इंडिया फिरंगी महली के चेयरमैन खालिद रसीद ने लखनऊ में पहले ही जारी कर दिया है। रमजान के पवित्र माह में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज तराबीह भी मस्जिदों में नहीं होगी। इस विशेष नमाज को भी मौलाना जिनको 30 पारे मुंहजबानी याद हैं, वो भी घरों में ही पढ़ेंगे। अन्य सभी नमाजें भी लॉक डाउन का पालन कर घरों में ही अदा की जाएंगी। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार रमजान में लॉक डाउन का पालन करें और इस महामारी से बचाने के लिए अल्लाह से दुआ करें।