काँग्रेस कमेटी नोएडा के पदाधिकारियों द्वारा साझी रसोई करा रही है सैकड़ों लोगों को भोजन

नोएडा(अमन इंडिया)। कोरोना वायरस महामहारी के कारण लॉक डाउन में महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा के पदाधिकारियों द्वारा साझी रसोई संचालित है,नोएडा काँग्रेस के नेताओ ने सेक्टर 58 बिशनपुरा में प्रदेश महासचिव प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह गुड्डू जी की उपस्थित में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करते कर रहे है इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य रामकुमार तंवर, एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना एव समस्त नेतागण व्यक्ति मौजूद थे।