भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर 1600 जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया

 

नोएडा(अमन इंडिया)। ब्राह्मण महासभा के प्रधान पंडित भूपेन्द्र शर्मा के हरौला शर्मा मार्किट सेक्टर 5 पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ अक्षय तृतीया पर विष्णु के छटे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर सादगी के साथ लॉक डाउन के कारण भगवान परशुराम के चित्र पर पंडित लालचंद शर्मा ने माल्यार्पण किया एव परिवार के सदस्यों ने सोशलडिस्टेडिंग का पूरा पालन करते होये भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए,परिवार के सम्मानित पंडित लालचंद शर्मा ने आव्हान करते होये कहा है कि हम सबको भगवान परशुराम की नीतियों का पालन करना चाइये एव उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाइये आज शाम सबको अपने अपने घरों में पांच दीप भगवान परशुराम के नाम के चलाने है,इस अवसर पर लगभग 1500 जरूरतमंद लोगो को भोजन भी वितरित किया गया,भोजन वितरित करने वालो में पंडित गंगाशरण शर्मा,पंडित राजेन्द्र शर्मा,केशवचन्द शर्मा,पंडित राकेश शर्मा,पंडित रामदत्त शर्मा,पंडित सतपाल शर्मा,पंडित कालीचरण शर्मा,पंडित संजीव शर्मा,पंडित गिरिश शर्मा,पंडित ताराचंद शर्मा,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,जीतू शर्मा,पवन शर्मा इंजीनियर,यतेन्द्र कुमार शर्मा,संदीप शर्मा,उपप्रधान सचिन शर्मा,देवदत्त शर्मा,टिंकू शर्मा,नीरज शर्मा,यतेन्द्र शर्मा,परविंदर शर्मा,आशीष शर्मा,सोनू शर्मा,कृष्ण शर्मा,आदि परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे