अब हर घर होगा मंदिर जैसा, घर होगा पावन - शेमारू श्रीमद् भगवद् गीता’ के संग

अब हर घर होगा मंदिर जैसाघर होगा पावन - शेमारू श्रीमद् भगवद् गीता’ के सं


 


तनाव के इस मुश्किल वक्‍त से निपटने के लिए भगवद् गीता’ है आपके सुकून का सच्‍चा साथी


 


नई दिल्ली(अमन इंडिया): अनिश्चितता के इस समय में कुछ गुण बेहद जरूरी हैं। जैसेकि विचारों की शांति, संयम,धैर्य,विनम्रता, स्-नियंत्रण और नेक भावनाये सारे गुण  मन की स्थिरता को दर्शाते हैं। पूरे देश में नोवल कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिये कई सारे पवित्र स्थलों और मंदिरों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में हर कोई सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रख रहा है। और इस सफर में शेमारू एंटरटेनमेंट, अपने ब्रांड प्रॉमिस को दृढ़ करते हुएआपकी सुकून का साथी बनाना चाहता है। इसके चलते वो अपनी अनोखी पेशकश- ‘शेमारू श्रीमद् भगवद् गीता’ के माध्यम से श्रोताओं को पवित्रता और शांति के सच्‍चे रूप से उन्हें मिलाने की कोशिश कर रहा है।              


 


शेमारू श्रीमद् भगवद् गीता’ एक भक्तिमय ऑडियो स्‍पीकर हैजोकि ऑडियोबुक की शक्‍ल में एक सुंदर-सी डिजाइन में है। यह अनिश्चितता और महामारी की हलचल के इस समय में जीवन में आवश्‍यक स्थिरता लाने में मदद करेगा। इस अत्‍याधुनिक ऑडियोबुक को पवित्र शास्‍त्र, ‘श्रीमद् भगवद् गीता’ की तरह तैयार किया गया हैताकि श्रोता उस परम शक्ति के दिव्‍य ज्ञान से जुड़ पायें। इस विचार के साथ कि –अब हर घर होगा मंदिर जैसा। जिससे घरोंका वातावरण पवित्र हो जाएगा।  


 


यह ब्‍लूटूथ-इनेबल्‍ड ऑडियो स्‍पीकर पवित्र पुस्‍तक श्रीमद् भगवद् गीता’ के 18 अध्‍यायों और 700 छंदों के साथ प्रीलोडेड है। यह श्रोताओं को मौजूदा हालातों से लड़ने का विवेक प्रदान करेगा। इसके साथ ही यह प्रोडक्‍टजीवन की सीख देता हैजोकि इस पवित्र पुस्‍तक से लिया गया है। इसमें स्‍नेहखुशीभावनाओं तथा कार्य के बीच संतुलन जैसे कुछ विषयों की चर्चा की गयी है। इससे तनाव के इस माहौल में सुकून पाने में मदद मिलेगी। यह एक अनूठा भक्तिमय प्रोडक्‍ट हैजिसके कंटेंट को सुरेश वाडेकररूप कुमार राठौड़ और संज़ वी जैसे महान कलाकारों ने अपनी आवाज दी है।


 


 


 


 


यह प्रोडक्‍ट आपको एक आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन पे लेकर जाएगा, जो आपको अंदर बाहर से बादल देगा। साथ ही यह आत्‍मा का उत्‍थान कर दिल और दिमाग को पवित्र बनाने और आपके घरों में शांति लाने में मददगार रहेगा |