नोएडा(अमन इंडिया:वरिष्ठ सपा नेता कुँवर नादिर शाह ने गांव हल्द्वानीअलीवर्दीपुर और जलपुरा में सराहनीय कार्य सामने आया है। वरिष्ठ सपा नेता कुँवर नादिर शाह ने गरीबों के घर जा जा कर चावल,बिस्किट और पानी के अलावा और जरूरी सामान वितरित किया और कहा कि इस वक़्त हम सब लोगों को गरीब तब के लोगों कि सहायता करनी चाहिए
लॉक डाउन मे कुँवर नादिर शाह ने गरीबों की सहायता की