ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्‍सपो में मारुति सुजुकी की नई Ignis और एमजी मोटर Gloster  से पर्दा उड़ाया

यूपी के ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्‍सपो में मारुति सुजुकी की नई Ignis और एमजी मोटर Gloster  से पर्दा उठ गया है


 



  • नई Ignis में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन है

  • इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है


नोएडा(अमन इंडिया):उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्‍सपो 2020 के तीसरे दिन शुक्रवार को मारुति सुजुकी की नई Ignis से पर्दा उठ गया है. पेट्रोल इंजन वाले नए कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) Ignis की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.


मारुति सुजुकी के एमडी केनिचि आयुकावा ने कहा, ‘‘मारुति सुजुकी के नेक्सा पोर्टफोलियो में Ignis का खास स्थान है. इसे हमेशा चलाने में आसानी और जगह की उपलब्धता को लेकर सराहा गया है. लोगों को एसयूवी की तरह ऊंची सीट और सड़क पर उपस्थिति दिखाने वाले फीचर-समृद्ध वाहन पसंद हैं. हमें यकीन है कि एसयूवी की तरह डिजायन और अंदर में जगह के कारण नई  Ignis उपभोक्ताओं को पसंद आएगी.’’


नई Ignis में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. इस कार में 17.78 सेंटीमीटर का स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ट्रैफिक का ताजा हाल बताने, आवाज की पहचान करने, चालक को सुरक्षा के प्रति सचेत करते रहने जैसे कई अन्य फीचर दिए गए हैं.


अगर कलर की बात करें तो Ignis में दो नए ऑप्शन (ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू) और तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन (ब्लैक के साथ नेक्सा ब्लू, ब्लैक के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज और सिल्वर के साथ नेक्सा ब्लू) दिए गए हैं. बहरहाल, इस कार की बुकिंग आज (7 फरवरी) से शुरू हो गई है.