लियाकत चौधरी के सेक्टर 15 नयाबांस स्थित कार्यालय पर 71 वे गणतंत्र दिवस मनाया

नोएडा(अमन इंडिया): पीसीसी सद्स्य लियाकत चौधरी के सेक्टर 15 नयाबांस स्थित कार्यालय पर 71 वे गणतंत्र दिवस पर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता कुँवर नूर मोमहद काँग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ झंडारोहण किया,कुँवर नूर मोमहद ने कहा है कि भारत का सविधान लिखने वाले डॉ बाबा भीमराव अम्बेडकर का भारत बहुत उचाईयों पर तक पहुँच गया है,पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते होए कहा है कि आज देश मे ऐसी सरकार है जो भारत के संविधान को बदलना चाहती है,देश को आजाद कराने में वीर शहीदों को नमन करते है.इस अवसर पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,महिला अध्य्क्ष सुनीता सारदा,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,पूर्व सचिव विक्रम चौधरी,सेवादल की नेत्री मधु राज,महिला नेत्री गुड़िया चौहान,राहुल सिंह,फईम अहमद,राजू कुमार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे