नोएडा(अमन इंडिया):श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा रामलीला मैदान में श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल इन्टर स्कूल महिला फुटबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट 2019 - 20 का सांतवा दिन था| इन आठ दिनों में 24 स्कूलों की कन्याएं फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही है विजेता टीम को 1,20,000 नकद इनाम दिया जाएगा व 25 स्कूलों की कन्याएं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं व विजेता टीम को 1,00,000 नकद इनाम दिया जाएगा|
कार्यक्रम के दौरान श्री राज कुमार शर्मा (राष्टीय स्वयं सेवक), श्री लकी चन्द शर्मा (संत किशोरी के संस्थापक), श्री गजेन्द्र सोलंकी (कवि), श्री अजय शर्मा (जिला कबड्डी संघ महा सचिव), श्रीमती यशोदा, श्री करुणेश शर्मा, श्री अतुल नागपाल, आर. डी. श्रीवास्तवा, डॉक्टर एस चौधरी, डॉक्टर अखिलेश कुमार, डॉक्टर सीमा एल कृष्णा, श्री अशोक शर्मा, डॉक्टर पूनम कांडपाल, डॉक्टर विभा चौहान, श्री शैलेंदर चौहान,श्री आज़ाद सिंह, भी मौजूद थे|
राजन कुमार ने बच्चो का हौसला बढाया और कहा हार-जीत हर गेम में होती है, निराश होने की जरुर नही है अगली बार फिर प्रयाश करे| आज इस टूनामेंट में चल रहे, क्विज प्रतियोगिता में कुछ बच्चों ने जबाब दिया- दिव्या, मितल नागर, नगमा, अमृता, डॉली, डिम्पल, साची, कंचन कनौजिया, अंजली, नेहा, और अंतिम मैच के दो स्कूलों ने मिल के जबाब दिया|
कार्यक्रम में आज कुल छ: कबड्डी मैच हुए| जिसमे से 4 मैच क्वाटर फाइनल और 2 मैच सेमी फाइनल| क्वाटर फाइनल मैच- पहले मुकाबले में सविती बाई फुले इंटर कॉलेज ने कुमार पब्लिक स्कूल को 79/25 से पराजित किया| दुसरे मुकाबले में महामाया बालिका इंटर कॉलेज नॉएडा ने जी.जी.आई.सी. होसियारपुर को 42/37 से पराजित किया| तीसरे मुकाबले में गवर्मेंट हाई स्कूल (सलेमपुर) ने लार्ड महावीरा स्कूल को 45/18 से पराजित किय| चौथे मुकाबले में संत किशोरी शरण विद्या मंदिर, नॉएडा ने श्याम सिंह स्मारक स्कूल को 36/17 से पराजित किया| सेमी फाइनल मैच – पहला मुकबला सविती बाई फुले इंटर कॉलेज और गवर्मेंट हाई स्कूल (सलेमपुर) के बिच हुआ और रोमांचक रहा| जिसमे गवर्मेंट हाई स्कूल (सलेमपुर) ने सविती बाई फुले इंटर कॉलेज को 57/23 से पराजित किया| दुसरे मुकाबले में संत किशोरी शरण विद्या मंदिर, (नॉएडा) ने महामाया बालिका इंटर कॉलेज को 51/28 से पराजित किया|