संदीप मारवाह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी को भेंट की अपनी बायोग्राफी

 



 


नोएडा (अमन इंडिया):संदीप मारवाह एक ऐसी शख्सियत है जिनको जितना पढ़ा और समझा जाए उतना ही कम है और फ़िल्मी एजुकेशन के बारे में कहा जाए तो उनका संस्थान टॉप 5 में आता है और उनका दिमागी स्तर इतना ऊँचा है की उनको किसी भी विषय के बारे में किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में वो बिना रुके बोल सकते है यहाँ तक की उनको हर आंकड़ा मुंहज़ुबानी याद रहता है ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है की हाल ही में उनकी बायोग्राफी ' ए वॉल्क इन द कॉरिडोर ऑफ़ एटर्निटी' लिखी गयी है जिसकी फर्स्ट कॉपी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रेजेंट की गयी जिसकी लेखिका है श्रेया कत्याल। उनके जीवन के अभी तक के कई अनछुए पहलु है,जो इस किताब के ज़रिए जानने को मिलेंगे।

Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image