फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों का दावा- स्पाइन सर्जरी बेहद कारगर




      नोएडा(अमन इंडिया)। फोर्टिस के डॉक्टरों ने दावा किया है कि आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों का इस्तेमाल करने पर स्पाइन सर्जरी में सफलता की दर 95 फीसदी से ज्यादा है।
  यह जानकारी फोर्टिस अस्पताल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ राहुल गुप्ता और डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोसर्जरी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ गौरव बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि पांच मरीजों को स्पाइन ट्यूबरकुलोसिस, ट्यूमर्स और ऐसी ही दूसरी घातक बीमारियों को स्पाइन सर्जरी के द्वारा सफलतापूर्वक ठीक किया गया। न्यूरो-सर्जन आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर स्पाइन सर्जरी के जरिए इस तरह की बीमारियों का उपचार और रोकथाम सफलतापूर्वक कर सकते हैं। फ्लोरोस्कोपी एक प्रकार की मेडिकल इमेजिंग है जो मॉनिटर पर लगातार किसी एक्स-रे फिल्म की तरह एक्स-रे इमेज दिखाती है। फ्लोरोस्कोपी के दौरान एक्स-रे को शरीर से गुजारा जाता है। न्यूरो मॉनिटरिंग सिस्टम से सर्जरी के दौरान तंत्रिका क्षति के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है। हाइ एंड ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप से स्नायु और रक्तवाहिकाएं अपने मूल आकार से कई गुना ज्यादा बड़ी दिखती हैं जिससे सर्जरी के दौरान उनके क्षतिग्रस्त होने की संभावनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फोर्टिस नोएडा में उपलब्ध अत्याधुनिक प्री-ऑपरेटिव न्यूरोलॉजिकल मॉनीटरिंग एवं न्यूरोलॉजिकल नेवीगेशन अथवा रोबोटिक्स टैक्नोलॉजी की मदद से स्पाइन सर्जरी में बेहद शानदार नतीजे हासिल करने में काफी मदद मिली है।