पीवीआर अनुपम एक नए अवतार में आने को है तैयार

 




दिल्‍ली के पहले मल्‍टीप्‍लेक्‍स की होगी कायापलट 


 


नई दिल्‍ली (अमन इंडिया): विश्वसनीयतानवीनता और सिनेमा देखने के एक बेहतरीन अनुभव के पर्याय पीवीआर ने आज भारत के पहले मल्टीप्लेक्सपीवीआर अनुपम के नवीनीकरण की घोषणा की है। 1997 में शुरू हुआ यह मल्‍टीप्‍लेक्‍सअपने समय में एक आधुनिक सिनेमा थियेटर का प्रतीक रहा है और पिछले दो दशकों में इसे अपने दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है।


 


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खानश्री अजय बिजलीचेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टरपीवीआर लिमिटेड और श्री संजीव कुमार बिजलीजॉइंट मैनेजिंग डायरेक्‍टरपीवीआर लिमिटेड की उपस्थिति में इससे पर्दा गिराया गया। 1997 में यहां पहली फिल्‍म यस बॉस प्रदर्शित की गई थीऔर तब से पीवीआर अनुपम ने भारतीय सिनेमा संस्कृति का जश्न मनाते हुए एक शानदार सफर तय किया है।


 


पीवीआर की विरासत को आगे ले जाते हुए सिनेमा देखने का एक खास और आधुनिक अनुभव पेश करने के लिएपीवीआर अनुपम राजधानी के फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए एक नई शैली पेश करने के लिए तैयार है।


 


मीडिया को संबोधित करते हुएश्री अजय बिजलीचेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टरपीवीआर लिमिटेड ने कहा,इससे पता चलता है कि हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं और यह सफर हमारे सहयोगियोंफिल्म बिरादरी और दर्शकों के प्यार और समर्थन के बिना संभव नहीं होता। पीवीआर अनुपम बेहद खास है क्योंकि यह भारत का पहला मल्टीप्लेक्स है और इस इंडस्‍ट्री में मेरे सफर की शुरुआत का प्रतीक है।


 


पीवीआर अनुपम आज के दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नई और रोमांचक खासियतों के साथ वापस आएगा।आज यहां होना और उस सफर को पीछे मुड़कर देखनाजिसकी शुरुआत शाहरुख की यस बॉस से हुई थीएक शानदार एहसास है। मैं शाहरुख को आज उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें यकीन है कि पीवीआर अनुपम लोगों के दिलो-दिमाग में हमेशा छाया रहेगा और दोबारा वापस आने पर भीइसे वही प्यार मिलता रहेगा।


 


इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुएबॉलीवुड सुपरस्टार श्री शाहरुख खान ने कहा, “थिएटर ने पिछले दो दशकों में सिने प्रेमियों के बीच प्यारहँसी और मनोरंजन बांटा है। यहाँ इस प्यार और उत्साह का साक्षी होना एक शानदार एहसास है। सिनेमा भारत के मनोरंजन जगत का एक अभिन्न हिस्सा रहा हैऔर अभिनेताओंनिर्माताओंनिर्देशकों या प्रदर्शकों के रूप में यह फिल्मों के लिए हमारा प्यार है जो हमें परफॉर्म करने और दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की प्रेरणा देता है।


 


पूरे भारत में 170 से अधिक प्रॉपर्टीज़ में 800 से अधिक स्क्रीन और सालाना 100 मिलियन से अधिक की ग्राहक संख्‍या के साथपीवीआर की बेहद खास और विविधतापूर्ण पेशकश इसे उद्योग जगत में एक स्‍थान प्रदान करती है।