आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को यूनिफार्म के जूते वितरित किये /नवरत्न फॉउण्डेशन्स द्वारा सेक्टर आठ के स्लम बस्ती में आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो के लिए संचालित नवरत्न ज्ञानपीठ में करीब 120 बच्चों को स्कूल यूनिफार्म के काले जूते प्रदान किये गए. बच्चों को कुछ दिन पहले यूनिफार्म तो दी जा चुकी थी लेकिन जूते बाकी थे तो वह आज गुरुग्राम निवासी श्रीमती भुवना जयकुमार एवं निकोलस शूज के प्रबंध निदेशक श्री कुलदीप कटियार जी के द्वारा आज यह कमी भी पूरी हो गयी. बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती थी. छोटे छोटे बच्चों ने जूतों को अपने बैग इस तरह से रख लिया जैसे की किताबों से ज्यादा मूल्यवान हो गए हों.
नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी के सदस्य गुरजीत सिंह ने इन जूतों का वितरण किया। इस अवसर पर आदि दास , नवरत्न ज्ञानपीठ के संचालक रमाकांत सिंह, एवं शिक्षिकाएं श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्रीमती प्रियंका, सुश्री अफसाना ने वितरण में अपना सहयोग दिया.
नवरत्न फॉउण्डेशन्स द्वारा सेक्टर आठ के स्लम बस्ती में आर्थिक रूप से कमज़ोर 120 बच्चों को स्कूल यूनिफार्म के काले जूते प्रदान किये