नोएडा ( अमन इंडिया )। लखनऊ उड़ान स्थल पर वापस आने वाले हज यात्रियों की अन्तिम उड़ान 13 सितंबर को सैतालिसवीं उड़ान संख्या एस0वी0 5444 रात्रि 03.00 बजे सऊदी एयरलाइन्स से पहुंची जिसमें 182 हज यात्री थे। सभी हज यात्री स्वस्थ एवं सकुशल अपनी यात्रा पूर्ण कर लखनऊ पहुंचे। प्रत्येक यात्रियों को एयरपोर्ट पर उसके लगेज के अतिरिक्त 05 लीटर ज़म-ज़म उपलब्ध कराया जा गया है। यात्रियों के सहयोग हेतु एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम, एम्बूलेंस,
सी0आई०एस0एफ0, इमीग्रेशन, कस्टम, पुलिस प्रशासन एवं हवाई अड्डा प्रशासन सहित व हज समिति के अधिकारी व
कर्मचारी एवं मुख्य रूप से लखनऊ इम्बारकेशन पोइंट के को-आर्डिनेटर एवं हज कमिटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के मेम्बर इरफान अहमद भी मौजूद रहे। यह जानकारी एक बयान में उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव / कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इरफान अहमद ने एयरपोर्ट पर सहयोग करने वाले सभी ऐजेन्सीयो की विशेष रुप से सराहना की और उन्होने बताया कि सभी ने दिन-रात एक करके हाजियों की बेहतरीन खिदमत की और उ0प्र0 सरकार तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री भारत सरकार जनाब मुख्तार अब्बास नकवी साहब का भी विशेष रूप से सहयोग रहा। जिन्होने हाजियों को यहाँ पर कोई दिक्कत आने नही दी लखनऊ इम्बारकेश पोइंट से अन्तिम रुप से कुल 13938 हज यात्री हज पर गए और सकुशल लौट कर अपने वतन वापस आये। गौरतलब है कि लखनऊ इम्बारकेशन पॉइंट के को-आर्डिनेटर एवं हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के मेम्बर मो0 इरफान अहमद ने लखनऊ इम्बारकेशन पोइंट पर विशेष सहयोग एवं हाजियों की खिदमत करने हेतु उत्कृष्ट सम्मान देते हुए
सभी सहयोगीजनों की ओर से श्री राहुल गुप्ता, सचिव/कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 राज्य हज समिति को. पारितोषक प्रदान किया। इस मौके पर उ0प्र0 राज्य हज समिति में सलाहकार पद पर मनोनीत हुए विनीत कुमार श्रीवास्तव व अजय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
लखनऊ में हुई हज यात्रियों की सकुशल वापसी, कई सम्मानित