जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्यवाही

जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की बड़ी कार्यवाही, उद्यमियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उनके सहयोग से इस अभियान को सफल बनाने पर विस्तार से हुई चर्चा, 20 तालाबों का उद्यमियों के माध्यम से कराया जाएगा जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण, सभी औद्योगिक इकाइयों में वृहद स्तर पर होगा वृक्षारोपण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का निर्माण। जनपद गौतम बुध नगर में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं ताकि गिरते हुए भोजन स्तर को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप ऊपर उठाया जा सके और आने वाली पीढ़ी को मानकों के अनुसार शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में जनपद के औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उन्हें सरकार की मंशा के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। सभी उद्यमियों के द्वारा जिला अधिकारी को आश्वस्त किया कि इस कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी उद्यमी जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय हुआ कि उद्यमियों के द्वारा जनपद में 20 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। जिसमें 5-5 तालाब सदर तहसील एवं जेवर तहसील में तथा 10 तालाब दादरी तहसील में जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने की कार्रवाई उद्यमियों के द्वारा की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को यह भी आश्वस्त किया कि सभी औद्योगिक इकाइयों में जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी संचालित करते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने में जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान किया जाएगा। सभी उद्योगों के द्वारा जिला प्रशासन को यह भी आश्वस्त किया गया कि औद्योगिक इकाइयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट नहीं बने हैं वहां पर तत्काल कार्यवाही आरंभ करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी उद्यमियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संदर्भ में उनका आभार व्यक्त किया और इन सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने के लिए इंगित किया गया ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जनपद में पूरी तरह से सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय तथा औद्योगिक इकाइयों से संबंधित अधिकारीगण एवं जनपद की औद्योगिक इकाइयों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया।