गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने लॉन्च किया ‘एमेथिस्ट’,
एमेथिस्ट के ज़रिये गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप बड़े पैमाने पर जिम्मेदार एआई अपनाने की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार करेगा
मुंबई/दिल्ली (अमन इंडिया ) । भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई को अपनाने का दौर अब एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। सरकारी निवेश और इंडिया एआई मिशन जैसी पहलों के चलते अनुमान है कि वर्ष 2035 तक एआई भारत की अर्थव्यवस्था में करीब 1.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान देगा। आधुनिक कार्यस्थलों में एआई तेजी से एक अनिवार्य आवश्यकता बनता जा रहा है। कंपनियां अब इसे केवल प्रयोग या पायलट प्रोजेक्ट तक सीमित नहीं रख रहीं, बल्कि उत्पादकता बढ़ाने, बेहतर निर्णय-प्रक्रिया को समर्थन देने और कर्मचारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इसे अपने रोज़मर्रा के कामकाज में एकीकृत कर रही हैं, साथ ही पूरे संगठन में इसके जिम्मेदार उपयोग को सुनिश्चित कर रही हैं।
इसी बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने आज ‘एमेथिस्ट’ के लॉन्च की घोषणा की। यह ग्रुप का यूनिफाइड एआई इंटेलिजेंस इंजन है, जिसे समूह के विविध व्यवसायों में जिम्मेदारी के साथ एआई को बड़े पैमाने पर लागू करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
एमेथिस्ट, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप में एआई से जुड़े सभी पहलुओं—प्लेटफॉर्म्स, प्रोग्राम्स, लोगों की ट्रेनिंग, एजेंट्स और क्रॉस-प्लेटफॉर्म एजेंटिक ऑर्केस्ट्रेशन को एक साथ जोड़ता है, ताकि यूनिफाइड प्रोसेस ऑटोमेशन संभव हो सके। सुरक्षा, नैतिकता और जिम्मेदार एआई को इसकी मूल संरचना में शामिल किया गया है। इसके ज़रिये विभिन्न बिजनेस यूनिट्स अपनी गहरी डोमेन विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए नवाचार कर सकेंगी, जबकि वे एक साझा गवर्नेंस और ऑर्केस्ट्रेशन बैकबोन पर काम करेंगी। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप एमेथिस्ट को विकसित करने और इसे व्यापक स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एक रणनीतिक पहल है, जिससे पूरे गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप में उत्पादकता में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की उम्मीद है।
लॉन्च के अवसर पर गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर नायरिका होलकर ने कहा“जैसे-जैसे भारत का एआई इकोसिस्टम परिपक्व हो रहा है, कंपनियों के लिए असली अवसर केवल नई तकनीक अपनाने का नहीं, बल्कि उसे बड़े स्तर पर सार्थक और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से लागू करने का है। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के लिए एमेथिस्ट उद्देश्य के साथ की गई प्रगतिशील नवाचार का प्रतीक है। यह हमारी उस रणनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत हम एआई को एक ऐसी शक्ति के रूप में देखते हैं जो हमारे लोगों को सशक्त बनाए, हमारे व्यवसायों को मजबूत करे और उपभोक्ताओं तथा समुदायों के लिए वास्तविक मूल्य पैदा करे। भरोसे और गवर्नेंस को केंद्र में रखकर हम तकनीक और लोगों के बीच एक स्वाभाविक जुड़ाव तैयार कर रहे हैं, जिससे समावेशी, भविष्य-तैयार और परिवर्तनकारी इंटेलिजेंट अनुभव संभव हो सकें। यह पहल भारत के एआई मिशन को समर्थन देने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में हमारे कई प्रयासों में से एक है कि नवाचार हमेशा जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े।
एमेथिस्ट को पूरे एंटरप्राइज में ठोस और मापनीय प्रभाव देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह प्लेटफॉर्म एजेंटिक एआई को सक्षम बनाता है, जिससे सेल्स, सर्विस, सप्लाई चेन, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस और एचआर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में वर्कफ्लो का एकीकृत और समन्वित संचालन संभव हो पाता है। इसके माध्यम से मैन्युअल और अलग-अलग साइलो में बँटी प्रक्रियाओं से आगे बढ़कर स्वायत्त, एंड-टू-एंड इंटेलिजेंस की ओर एक स्पष्ट और निर्णायक बदलाव होता है।