नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आईएमएस नोएडा में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संस्थान के एक्सटेंशन एवं आउटरीच सेल के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार से शनिवार तक आयोजित किया जाएगा। बुधवार को कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, रचनात्मक सोच तथा अपनी सांस्कृतिक पहचान के प्रति गर्व की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, इतिहास एवं विकास यात्रा से जोड़ना है।
कार्यक्रम की संयोजक वर्षा छबारिया ने बताया कि आज कल्चरल शोकेस के अंतर्गत विद्यार्थियों ने कला, पोस्टर एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से पारंपरिक उत्तर प्रदेश की संस्कृति, लोक जीवन एवं विविधता को दर्शाया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल, संस्कृति एवं प्रमुख उपलब्धियों से जुड़े प्रश्नों के माध्यम से छात्रों के ज्ञान का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, सामाजिक योगदान एवं विकास से जुड़ी उपलब्धियों पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। कला प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक स्मारकों, प्रमुख स्थलों एवं सांस्कृतिक प्रतीकों से प्रेरित होकर आकर्षक कलाकृतियां प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के अंत में उत्तर प्रदेश दिवस भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्तर प्रदेश के महत्व, सामाजिक-आर्थिक विकास एवं भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। इस सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की की घोषणा शनिवार को की जाएगी।