एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र का किया शुभारंभ
नोएडा (अमन इंडिया) । शहर की बढ़ती आबादी को कैसे स्वस्थ रखा जाए। इस मामले को लेकर बसंत पंचमी पर योगाचार्य बृजेश शुक्ला ने आरोग्य वेदी योग व एक्यूप्रेशर थेरेपी पॉइंट, एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र की शुरुआत की। गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स में इस केन्द्र का पूर्व आईएएस देवदत्त शर्मा के हाथों शुभारंभ किया गया। जिसमें एक्यूप्रेशर चिकित्सा के साथ-साथ एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग भी देने का कार्य होगा।
इस केन्द्र में योग शिक्षक ब्रजेश शुक्ला के साथ एक एक्यूप्रेशर ट्रेनर व थैरेपिस्ट है। वर्तमान में इनका एक थेरेपी सेंटर स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल सेक्टर-75 नोएडा में आरोग्य वेदी के नाम से भी चल रहा है। अब तक यह केन्द्र एक्यूप्रेशर के द्वारा हजारों लोगों को स्वस्थ कर चुका है। इस अवसर पर संजीव भसीन, करन अनेजा, अमित ब्रजबासी, पवन राज, कपिल, अकरम चौधरी, नरसिंह, अतुल शर्मा, विशाल तिवारी, विख्यात शुक्ला, जियालाल गिरी सहित अन्य मौजूद रहें।