नोएडा (अमन इंडिया ) । योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर उनके द्वारा नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हुई दुखद मृत्यु के मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करते हुए SIT जांच के आदेश दिए जाने का फेडरेशन ऑफ़ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं नोएडा के समस्त निवासियों ने स्वागत किया है।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि नोएडा शहर यमुना के खादर क्षेत्र में बसा हुआ शहर है जिसमें सिर्फ 5 फुट बाद अच्छा रेत निकलना शुरू हो जाता है जिसे क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा बिल्डरों एवं प्राधिकरण के गड़जोड़ से महंगे रेत में बेचकर शहर में गहरे गढ़डे बनाकर छोड़ दिए जाते हैं । जिसमें बरसात एवं सीवर का पानी भर जाता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वर्षों से इन गड्ढे की अनदेखी करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। जन-सुरक्षा एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इन मामलों की तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
महासचिव के के जैन ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए कि सेक्टर-150 के साथ साथ पूरे नोएडा में सड़क किनारे मौजूद गड्ढों एवं जलभराव वाले स्थानों की तत्काल पहचान कर उन्हें सुरक्षित किया जाए। कोहरे एवं रात्रि के समय दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पर्याप्त संकेतक, स्ट्रीट लाइटिंग एवं बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए।
यह घटना प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है। यदि समय रहते ठोस एवं स्थायी कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में ऐसी हृदयविदारक घटनाएँ पुनः घटित हो सकती हैं।हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में इस विषय पर कठोर निर्णय लेकर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।