नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर-34 स्थित अरावली अपार्टमेंट में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सोसायटी के बच्चों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता दौड़, नींबू-चम्मच, रस्साकशी, बैलेंस रेस म्यूजिकल चेयर सहित कई मनोरंजक एवं प्रेरणादायक खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया, वहीं अभिभावकों ने तालियों और उत्साहवर्धन से उनका मनोबल बढ़ाया। कल गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
इस दौरान मुख्य रूप से आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा महासचिव प्रदीप सिंह कोषाध्यक्ष आर पी प्रजापति सह कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार सविता केदार पदमा नायडू आर पी सिंह,मुकेश कुमार सुरेश जी बने अजय रस्तोगी राम कुमार संतराज सिंह ज्योत्सनामयी आचार्य नीलम कुमारी मुनीशबाबू आदि सहित सैकड़ों निवासीगण उपस्थित रहे।