आईएमएस में विश्वविद्यालय परीक्षा की तैयारी पर कार्यशाला


 

नोएडा (अमन इंडिया) । इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में यूनिवर्सिटी एग्जाम रेडीनेस वर्कशॉप का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए प्रभावी रूप से तैयार करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा की प्रभावी तैयारी, समय प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य और रणनीतिक अध्ययन पद्धतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. विकास धवन ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान की नहीं, बल्कि आत्म-प्रबंधन और अनुशासन की भी होती है। संस्थान विद्यार्थियों को केवल अकादमिक बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही पाठ्यक्रम का विभाजन कर योजनाबद्ध अध्ययन, नियमित रिवीजन और मॉक टेस्ट के अभ्यास पर विशेष जोर दिया । कार्यशाला में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रश्नों को हल करने की सर्वोत्तम रणनीतियों की जानकारी दी। साथ ही उत्तर लेखन में इन्फोग्राफिक्स के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया गया, जिससे उत्तरों को अधिक स्पष्ट, आकर्षक और अंक प्राप्ति के अनुकूल बनाया जा सके।

कार्यशाला के दौरान बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने छात्रों से टेस्ट पेपर का अभ्यास, सोशल मीडिया से दूरी, पर्याप्त नींद और संतुलित आहार लेने की सलाह दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. आरके मिथारिया ने छात्रों से परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन की रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों से सीमित समय में प्रश्न पत्र को कैसे पढ़ें, उत्तरों की योजना कैसे बनाएं और पूरे प्रश्न पत्र को संतुलित ढंग से हल करने पर जोर दिया।