18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का भव्य समापन



नोएडा। तीन दिवसीय 18वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का समापन मारवाह स्टूडियो में भव्य रूप से संपन्न हुआ। अंतिम दिन मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक एवं एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने अपने संबोधन में कहा इन तीन दिनों में मैंने ज्ञान का सागर भर लिया है फिर भी सीखने और अर्जित करने की क्षमता बनी हुई है। यह फेस्टिवल हम सभी को ढेरों यादें देकर जा रहा है कहीं दिग्गज हस्तियों के अनुभव, कहीं कलाकृतियों की प्रदर्शनी, कहीं नृत्य तो कहीं नुक्कड़ नाटक। मुझे अत्यंत प्रसन्नता और गर्व है कि मेरे ऑफिस की टीम और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जो सराहनीय है।

इस अवसर पर जया प्रदा (फिल्म स्टार एवं राजनेता), शब्बीर बॉक्सवाला (जाने-माने प्रोड्यूसर), उमेश शुक्ला (प्रसिद्ध निर्देशक), कोमल नाहटा (टॉप ट्रेड एनालिस्ट), मुकेश त्यागी (बॉलीवुड अभिनेता एवं बीजेपी प्रवक्ता), डॉ. अब्राहम कुमार (म्यूजिक डायरेक्टर, USA), जगदीश चंद्र, तरन बजाज (प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर) और नमाशी चक्रवर्ती (फिल्म बंगाल फाइल्स के राइजिंग स्टार) सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार साझा किए। फेस्टिवल के निर्देशक अशोक त्यागी ने भी कार्यक्रम को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।

अंतिम दिन आयोजित सगोष्ठी का विषय था ।क्या भारतीय सिनेमा दुनिया के सिनेमा का लीडर बनेगा ।इस विषय पर बोलते हुए जया प्रदा ने कहा कि भारतीय सिनेमा लीडर बनने की राह में नहीं है, बल्कि वह पहले से ही लीडर बन चुका है, क्योंकि भारत बहुभाषी देश है और लगभग सभी भाषाओं में फिल्में बनती हैं। दुनिया में सबसे अधिक फिल्में भारत में बनती और देखी जाती हैं। हॉलीवुड भी अपनी फिल्मों की डबिंग भारतीय भाषाओं में कराकर यहां रिलीज करता है।

 कोमल नाहटा ने कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर नेतृत्व कर सकती है, बशर्ते कंटेंट और कॉन्सेप्ट में नयापन लाया जाए। अन्य सभी अतिथियों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। समारोह के अंत में डॉ. संदीप मारवाह ने सभी विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।