कूड़े के निस्तारण में लापरवाही करने पर बल्क वेस्ट जनरेटरों पर होगी कार्रवाई
सीईओ के निर्देश पर पीजीएम संदीप चंद्रा ने बल्क वेस्ट जनरेटरों के साथ की बैठक
ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) । कूड़े के निस्तारण में लापरवाही करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में प्रमुख महाप्रबंधक संदीप चंद्रा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के बल्क वेस्ट जेनरेटरों के साथ बैठक हुई जिसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 और 2024 के प्रावधानों से अवगत कराया गया। इसके अंतर्गत सभी बल्क बेस्ट जनरेटरों को कूड़े का खुद से निस्तारण करना अनिवार्य है। लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों और प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित सभी जानकारी साझा की जाएगी। पीजीएम ने चेतावनी दी है कि अगर बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े के निस्तारण में प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, सभी प्रबंधक और फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।