सपा नोएडा महानगर ने कानून व्यवस्था को लेकर डीसीपी नोएडा से मिलकर रोष प्रकट किया
नोएडा (अमन इंडिया) । सपा नोएडा महानगर संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के अध्यक्षता में डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद से मिलकर नोएडा के कानून व्यवस्था को लेकर अपना रोष प्रकट किया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने बताया कि अभी 2 दिन पहले जब वह सपा महानगर कार्यालय ए स्क्वायर मॉल सेक्टर 73 से अपने किसी मिलने वाले की गाड़ी से निकल रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि थाना सेक्टर 113 की गाड़ी रोड पर इस तरह से खड़ी है कि आगे पीछे जाम लग रहा था। गाड़ी पर मौजूद चालक कपिल से उन्होंने विनती किया कि वह गाड़ी को साइड कर ले ताकि आम लोगों को कोई दिक्कत ना हो इस पर वह बदतमीजी से बात करने लगा बोला कुछ भी हो गाड़ी रोड पर खड़ी रहेगी। तुम्हें जो करना है कर लो मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। रुको अभी तुम्हारी गाड़ी का चलान में करता हूं। साथ ही साथ तुम पर मुकदमा भी करता हूं। जिस पूरे प्रकरण का ट्वीट महानगर अध्यक्ष के द्वारा 11 नवंबर के शाम में किया गया। पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा करना है या फिर लोगों को डराना धमकाना गुंडागर्दी करना है ।डीसीपी नोएडा के द्वारा बिना किसी जांच के ही मुझे दोषी ठहरते हुए ट्विटर पर जवाब भेज दिया गया। जो कि घोर अन्याय पूर्ण वह निराशाजनक है। उसी के तहत सपा नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल डीसीपी नोएडा जॉन से मिलकर तथ्यों के जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल मुख्य लोगों में। सुनील चौधरी, विकास यादव, बबलू चौहान, रेशपाल अवाना, गौरव कुमार यादव, मोहम्मद नौशाद ,लोकेश यादव, मनोज गोयल, टीटू यादव, हरपाल सिंह ,दिव्यांशु यादव, महेश कुमार जाटव ,रामवीर यादव ,राम सहेली ,बबली शर्मा, कृपा शंकर यादव, देवेंद्र, प्रशांत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।