चतुर्थ इन्द्रधनुष अंतरविद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता 2025
नोएडा लोकमंच द्वारा चौथी इन्द्रधनुष चित्रकला आयोजित की जा रही है।
नोएडा (अमन इंडिया) । पिछले तीन वर्षों से निरंतर की जा रही इन्द्रधनुष चित्रकला प्रतियोगिता नोएडा की सबसे व्यापक और समावेशी कला प्रतियोगिताओं में से एक है।इस वर्ष इसमें 120+ स्कूलों से लगभग 3000 प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि इसमें 10 विभिन्न श्रेणियों — निजी विद्यालय, सरकारी विद्यालय, विशेष बच्चे, स्लम क्षेत्र के बच्चे, घरेलू सहायिकाओं के बच्चे आदि को भी सम्मिलित किया गया है। अधिकतम बच्चों में पुरस्कारों के वितरण को सुनिश्चित करने के लिए यह निश्चित किया गया है की प्रत्येक 30 बच्चों में एक बच्चे को पुरस्कार अवश्य मिले।साथ ही, इस बार लगभग 300 पुरस्कार विभिन्न समूहों और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रदान किए जाएंगे।इन्द्रधनुष 2025 में नोएडा प्राधिकरण और अन्य सामाजिक संगठनों के साथ नोएडा लोक मंच का विशेष प्रयास की परिकल्पना यह है कि समावेशी सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए।
इस बार यह है विशेष प्रयास किया गया है कि समाज के सभी वर्गों के और सभी श्रेणियां के स्कूलों के छात्र छात्राओं को भागीदारी का अवसर दिया जाए। इस दृष्टिकोण से यह प्रयास किया गया की सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राओं, प्राइवेट तथा पब्लिक स्कूल, स्लम क्षेत्र में चल रहे स्कूलों के छात्र-छात्राओं को, विशेष रूप से सक्षम छात्र-छात्राओं को, चित्रकला सिखाने वाले अध्यापक अध्यापिकाओं को भी पृथक श्रेणियां में प्रतिभागी माना गया है और इन सभी प्रतियोगियों को उनकी सापेक्ष समूहों में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रयास यह किया गया है कि सभी श्रेणियां के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार में आयु वर्ग श्रेणी के अनुसार उपयोगी वस्तुएं पुरस्कार में दी जाए जिसमें स्वेटर, कंबल ,पानी की बोतल ट्रैक सूट, स्कूल बैग,गिफ्ट हैंपर चित्रकला सामग्री तथा पठन-पाठन की समुचित सामग्री भी दी जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस नोएडा लोकमंच द्वारा की गई और उसमें शामिल थे महासचिव नोएडा लोकमंच के महेश सक्सेना और साथ ही रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक छबरा, विभा बंसल, आर. एन. श्रीवास्तव, सुभाष सिंगल, मुकुल बाजपेई, राजेश्वरी त्यागराजन, सुनीता खटाना.आदि मौजूद रहे ।