कई मंत्री, सांसद, विधायक, जज और अधिकारी हुए शामिल — टीवी 27 न्यूज़ चैनल के एडिटर-इन-चीफ आलोक द्विवेदी के पिता को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
फतेहपुर/बिन्दकी (अमन इंडिया ) ।फतेहपुर जिले के बिन्दकी कस्बे में पूर्व विधायक बाबू रमाकांत द्विवेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष और टीवी 27 न्यूज़ चैनल के एडिटर-इन-चीफ आलोक द्विवेदी के पिता की पुण्य स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पहुंचकर पूज्य बाबूजी को नमन किया।
कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “पूर्व विधायक बाबू रमाकांत द्विवेदी जन-जन के सच्चे नेता थे। उन्होंने सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल कायम की। विधायक रहते हुए वह पैदल और साइकिल से जनता के बीच पहुंचते थे। फतेहपुर के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला ने कहा कि “बाबूजी विशाल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम के प्रति उनका झुकाव उनके गहरे राष्ट्रप्रेम को दर्शाता है।
“स्वच्छ राजनीति के प्रतीक थे बाबू रमाकांत द्विवेदी” सांसद नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि “पूर्व विधायक बाबू रमाकांत द्विवेदी की ईमानदार और स्वच्छ छवि राजनीति में एक आदर्श के रूप में हमेशा याद की जाएगी। उन्होंने बिन्दकी नगरपालिका के प्रथम चेयरमैन के रूप में आजादी का झंडा फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों के सहयोगी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांसद रमेश अवस्थी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “बाबूजी जननेता थे। उन्होंने शुचिता, ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण की राजनीति की। उनका पूरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित रहा।
“हमारे परिवार से गहरा संबंध था रीता बहुगुणा जोशी कार्यक्रम में पहुंचीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भावुक होते हुए कहा कि “बाबू रमाकांत द्विवेदी का हमारे परिवार से गहरा नाता रहा है। मेरे पिता, पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के साथ उनके आत्मीय संबंध रहे हैं। मैंने उन्हें बचपन से बहुत करीब से देखा है। उन्होंने सादगी और निष्ठा की राजनीति की मिसाल कायम की।
डीएम, विधायक, अधिकारी और समाजसेवी रहे उपस्थित ।कार्यक्रम में फतेहपुर के जिलाधिकारी रविंद्र शर्मा ने भी पहुंचकर पूज्य बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि बाबू रमाकांत द्विवेदी ने अपने जीवनकाल में जो मानक स्थापित किए उनसे हम सबको सीख लेनी चाहिए। उनका पूरा जीवनकाल फतेहपुर की जनता को समर्पित रहा। राजनीति में उनकी सादगी और ईमानदारी की मिसाल आज भी दी जाती है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि बाबूजी के आदर्श हम सबको प्रेरणा देते हैं। मुझे गर्व है कि मैं उस विधानसभा क्षेत्र से विधायक हूं जिसका प्रतिनिधित्व बाबूजी जैसे महान शख्सियत ने किया है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बाबूजी हमारे राजनीतिक गुरु रहे हैं। हमने उनके साथ रहकर ही राजनीति में आने की प्रेरणा ली। बाबूजी जैसे आदर्शवान राजनीतिज्ञ हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। फतेहपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, फतेहपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, पूर्व विधायक कर्ण सिंह पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व सांसद डॉ. अशोक पटेल, नगर पालिका फतेहपुर चेयरमैन राजकुमार मौर्य, बिन्दकी चेयरमैन राधा साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश त्रिपाठी (सप्पू भैया), ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुशीला सिंह, ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, ब्लॉक प्रमुख रमनजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक त्रिवेदी, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय मिश्रा, अधिवक्ता राकेश वर्मा, बार एसोसिएशन बिन्दकी के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान, समाजसेवी और व्यापारी गण भी मौजूद रहे।
आलोक द्विवेदी बोले पिता के आदर्श जीवनभर प्रेरणा देते रहेंगेश्रद्धांजलि सभा के अंत में नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष और टीवी 27 न्यूज के एडिटर इन चीफ आलोक द्विवेदी ने कहा कि “बाबूजी ने हमें सिखाया कि राजनीति सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है। बाबूजी ने सादगी, ईमानदारी और लोगों के प्रति प्रेम का जो उदाहरण स्थापित किया, वही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।पूरे दिन श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा और वातावरण श्रद्धा से भरा रहा।