जिलाधिकारी उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 बीएलओं को किया सम्मानित किया



प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके, प्रत्येक बूथ पर बीएलओ व बीएलए की बैठक संपन्न


विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर में 29 व 30 नवंबर को सभी बूथों पर चल रहा विशेष महाअभियान

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलेसरा व गजेंद्र विहार कम्युनिटी सेंटर पहुंचकर शिविर का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के साथ चाय पर चर्चा कर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित रविवार को भी आयोजित होगा प्रत्येक बूथ पर शिविर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं डुगडुगी के माध्यम से लोगों को दी जा रही जानकारी


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 29 एवं 30 नवंबर को जनपद के प्रत्येक बूथ पर व्यापक “विशेष महाअभियान” संचालित किया जा रहा है। इस महत्त्वपूर्ण अभियान में सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथ पर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ बैठक कर ऐसे मतदाताओं की जानकारी साझा कर रहे हैं, जिनके नाम तो मतदाता सूची में दर्ज हैं, परंतु उनके पते भौतिक रूप से नही मिल पा रहे हैं। बैठक के दौरान बीएलओ द्वारा सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों से संवाद स्थापित करते हुए यह आग्रह किया गया कि आप सभी ऐसे मतदाताओं को खोजने में सहयोग दें, जिससे आयोग की मंशा के अनुरूप शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। हमारा सामूहिक उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए। ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में तो लेकिन ट्रेस नही हो पा रहे, उनके नाम सम्बंधित क्षेत्रों मे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अलाउसमेंट भी कराये गये।

       जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलेसरा एवं गजेंद्र विहार कम्युनिटी सेंटर, ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर शिविरों का निरीक्षण किया जनपद गौतम बुद्ध नगर में मतदाता सूची को शत प्रतिशत शुद्ध एवं अद्यतन बनाने, तथा प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों के सक्रिय सहयोग के साथ 29 एवं 30 नवंबर (शनिवार एवं रविवार) को जनपद के सभी मतदान बूथों पर विशेष महाअभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 29 नवंबर, शनिवार को जनपद के सभी बूथों पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत व्यापक विशेष महाअभियान चलाया गया। इस दौरान स्थल पर उपस्थित मतदान कर्मियों द्वारा मतदाताओं से गणना  प्रपत्र, प्रपत्र 8 व 6 प्राप्त किए गए। नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फॉर्म-6, तथा शिफ्टेड अथवा पता परिवर्तन वाले मतदाताओं हेतु फॉर्म-8 भरवाए गए। बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा अपने-अपने बूथों पर उपस्थित बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को उन मतदाताओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, परंतु उनका पता नहीं मिल पा रहा है। राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के सहयोग से ऐसे मतदाताओं को खोजकर उन्हें गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं और प्राप्ति सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलेसरा एवं गजेंद्र विहार कम्युनिटी सेंटर, हाईराइस सोसायटी ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर शिविरों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों से संवाद कर पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में है, परंतु वे स्थल पर नहीं मिल रहे हैं, उन्हें खोजने में बीएलए का पूरा सहयोग लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आमजन से भी बातचीत कर अभियान को लेकर फीडबैक प्राप्त किया। साथ ही राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों से अपील की कि वे मतदाता सत्यापन एवं सूची अद्यतन के इस महत्त्वपूर्ण कार्य में सक्रिय सहयोग बनाए रखें। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे 30 नवंबर को आयोजित होने वाले द्वितीय विशेष महाअभियान में भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने नाम, पते एवं अन्य विवरण का सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि जनपद में मतदाता सूची को अधिक सटीक एवं अद्यतन बनाया जा सके।

जिलाधिकारी उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 बीएलओं को किया सम्मानित जिला निर्वाचन टीम सहित जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 बीएलओ जिन्होंने 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित बीएलओ में विधानसभा 61 नोएडा से माजिया सुल्ताना, विनीता रानी, प्रमिला, सुशील यादव, अतुल कुमार, राहतुल्ला खां, जितेंद्र कुमार, राखी त्यागी, अल्पना शुक्ला, विधानसभा 62 दादरी से मनीषा नेक, मंजू नागर, सुरेंद्र यादव, कासमा पांडे तथा विधानसभा 63 जेवर से प्रदीप कुमार, निर्मला, सुभाष, गुरुचंद, राजेश देवी, राजीव शर्मा, गजराज सिंह तथा वंदना शामिल हैं।

      इस अवसर पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अनुभव साझा करते हुए बीएलओ ने बताया कि किस प्रकार सभी स्तरों पर मिला सहयोग कार्यों की सफलता का आधार बना। उन्होंने बताया कि ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर, आरडब्ल्यूए, एओए तथा हाईराइज भवनों में तैनात प्राधिकरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों, मतदाताओं द्वारा प्रवेश, सुगम पहुंच और सही पते की पहचान में निरंतर सहयोग दिया गया। बीएलओ द्वारा यह भी बताया गया कि योजनाबद्ध कार्यप्रणाली, सतत अनुश्रवण, टीमवर्क और समन्वय के माध्यम से गणना प्रपत्र संकलन, मैपिंग, डिजिटलाईजेशन, नामांकन और प्रमाणीकरण जैसे सभी कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण किए जा सके।

जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने  डिजिटाइजेशन का कार्य शत् प्रतिशत पूर्ण किया है, इसी प्रकार आप सब अपना मैपिंग का कार्य भी पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आप अपने अनुभव अन्य अपने बीएलओ साथियों के साथ भी साझा करें और उनको बताएं कि आपने किस प्रकार कार्य योजना बनाते हुए अपने-अपने कार्यों को पूरा किया है व उनका सहयोग करें ताकि उनका भी कार्य समय से पूरा हो सके।