गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया) । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र द्वारा आज दिनांक 01 नवंबर 2025 को पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108, नोएडा में दीप प्रज्वलित कर 'यातायात माह – 2025' का शुभारंभ किया गया तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शासन के निर्देशानुसार आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से हर वर्ष नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों के बारे में जानकारी होना तथा उनका पालन करना अत्यंत आवश्यक है। यदि लोगों को सही यातायात नियमों के बारे में जानकारी होगी तो वह उनका पालन करेंगे तथा सड़क पर सुरक्षित रहेंगे। यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा प्रवर्तन विभाग, ट्रैफिक वॉलिंटियर्स/ट्रैफिक एंजेल्स तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट यूनियन, व्यापार मंडल, फोरनोवा अध्यक्ष, आर.डब्लू.ए व ए.ओ.ए के पदाधिकारी, 7th X वेलफेयर एसोसिएशन, Trax एनजीओ, फेलिक्स अस्पताल के प्रबंधक एवं विभिन्न एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे।
यातायात माह के अवसर पर रामाग्या पब्लिक स्कूल, केसीसी कॉलेज, भवानी सिंह इंटर कॉलेज, जी.एल. बजाज कॉलेज, स्काउट गाइड/एनसीसी तथा चेतना मंच के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों की सभी उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा सराहना की गई।यातायात जागरूकता कार्यक्रम को अधिक ज्ञानवर्धक बनाते हुए ट्रैफिक स्टॉल भी लगाये गये जिसमें यातायात सम्बन्धी उपकरणों यथा-स्पीड रडार, डेसीबल मीटर, बॉडी वार्न कैमरा आदि प्रदर्शित कर उनके सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
इसके बाद पुलिस अधिकारीगण द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया गया। यह रैली पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 से प्रारम्भ होते हुए सेक्टर-105, सीएनजी पम्प चौक, हाजीपुर चौक, सेक्टर-47, 100, 107, प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, सेक्टर-46, 47, 48, चौक से डी0एस0सी0 मार्ग होकर छलैरा, सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर-18 मार्किट, रजनीगंधा चौक, नयाबांस, सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15ए से डीएनडी चौक के नीचे यू टर्न करते हुए सेक्टर-14ए पर समाप्त हुयी।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात प्रवीण रंजन सिंह, एडीसीपी यातायात श्रीमती मनीषा सिंह, एसीईओ ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा), ए0आर0टी0ओ0 गौतमबुद्धनगर तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।