फोनरवा की कार्यकारिणी कमेटी की सीईओ लोकेश एम. के साथ बैठक की


नोएडा (अमन इंडिया ) । फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की कार्यकारिणी  कमेटी की बैठक  मुख्य कार्यपालक अधिकारी  लोकेश एम. के साथ हुई।बैठक में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ  कृष्ण करुणेश, सतीशपाल, ओ एसडी महेंद्र प्रसाद, महा प्रबंधक ए के अरोरा,  एस पी सिंह, आर पी सिंह, डीजीएम विजय रावल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में लंबे समय से विकास के कार्य लंबित  हैं। कुछ महीने पूर्व हुई आरडब्ल्यूए की बैठक में लिए गए निर्णय पर अभी तक पर्याप्त कार्रवाई नहीं हुई है। परिणाम स्वरूप नोएडा के विकास का प्रभावित हो रहे हैं। सीईओ ने बताया कि  बहुत से काम कि स्वीकृति दे दी गई है जिसकी सूची जल्दी ही फोनरवा को दी जाएगी। इसके साथ-साथ जो अन्य काम रह गए हैं उनको भी जल्दी से जल्दी करवाया जाएगा। इसके साथ साथ सेक्टर में पुरानी सीवर लाइन को बदला जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि जिन क्षेत्रों में शिकायत है वहां पर सभी अधिकारी जाकर समस्याओं का समाधान करें

महासचिव के के जैन ने बताया  की आरडब्ल्यूए तथा नोएडा के निवासियों की समस्याओं से संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई

किफायती आवास फ्लैटों के कई निवासियों ने आवश्यकता के चलते कुछ अनधिकृत निर्माण कार्य करवाए हैं, जैसे बालकनियों को ढके हुए स्थानों में परिवर्तित करना या दीवारें बनाना, मुख्य रूप से अपने बढ़ते परिवारों को समायोजित करने और सुरक्षा बढ़ाई है। इस संबंध में  सी ई ओ ने कहा कि हम इस पर सेक्टरों का सर्वे कराएंगे।इसके बाद कारवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी आदेश दिया की मृत्यु के बाद म्यूटेशन में धारा 10 के नोटिस  कि जरूरत नहीं है। 


वर्ष में दो बार गंगा नहर की सफाई होती है, जिसके कारण लगभग 15 से 30 दिनों तक गंगाजल की सप्लाई बाधित रहती है। इसके अतिरिक्त अन्य कारणों से भी गंगाजल की आपूर्ति समय-समय पर प्रभावित होती रहती है। यह देखा गया है कि गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने पर केवल नए बनाए गए रेनी वेल्स से होने वाली जलापूर्ति पर्याप्त नहीं होती, जिससे सेक्टरों में पानी का प्रेशर बहुत कम हो जाता है और कुछ क्षेत्रों तक पानी पहुंच ही नहीं पाता।

अतः निष्क्रिय ट्यूबवेल्स को शीघ्रता से दुरुस्त कर पुनः चालू किया जाए। इसके साथ साथ आवश्यकता अनुसार नए ट्यूबवेल्स भी स्थापित किए जाएं।गंगाजल की आपूर्ति बाधित के समय ट्यूबवेल से प्राप्त जल को रेनी वेल के जल में मिलाकर वितरित किया जाए जिससे पेयजल आपूर्ति नियमित और पर्याप्त बनी रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को आदेश दिया कि ऐसे ट्यूबवेल्स को ठीक करवाया जाए या जरूरत पड़ने पर नए लगवाया जाए जिनका उपयोग सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही किया जाए।

सेक्टरों में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से बिना परामर्श के बनाए जा रहे वेंडिंग ज़ोन और बढ़ते अतिक्रमण पर चर्चा हुई।  आरडब्ल्यूए और निवासियों द्वारा विरोध के बावजूद कई सेक्टरों में अनधिकृत फेरीवाले, ठेले और खोखे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा और स्वच्छता दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अतः सभी अनधिकृत वेंडिंग ज़ोन एवं अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए व भविष्य में किसी भी वेंडिंग ज़ोन की स्थापना या विस्तार से पूर्व संबंधित आरडब्ल्यूए से लिखित परामर्श अनिवार्य किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियो को आदेश दिया कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए और जो भी

अनधिकृत फेरीवाले, ठेले और खोखे हैं उनको हटाया जाए।बैठक में आरडब्ल्यूए सब्सक्रिप्शन ना देने वाले निवासियों पर कार्रवाई करने की मांग पर,संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया। पार्किंग शुल्क में कमी जैसे अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा विगत वर्षों में HIG, MIG, LIG एवं EWS वर्गों के लिए अनेक आवासीय फ्लैट बनाए गए थे, जो अब जर्जर स्थिति में पहुँच चुके हैं। इन आवासीय इकाइयों के लिए एक सुस्पष्ट नवीनीकरण नीति निर्धारित की जाए, जिससे बाहरी प्लास्टर, कॉमन एरिया, सीढ़ियों आदि की मरम्मत की जा सके। इस पर उन्होंने कहा की नोएडा प्राधिकरण की नीति के अनुसार कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती।

 नोएडा के कई आवासीय क्षेत्रों में गेस्ट हाउस, कार्यालय, छात्रावास, गोदाम, प्ले स्कूल आदि जैसी विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों के कारण आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को गंभीर असुविधा और समस्याएँ हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया है की इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी आरडब्ल्यूए अपने सेक्टर में आवासीय क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियाँ कि सूचना संबंधित अधिकारी को कारवाही के लिए दे।सेक्टर में पेड़ों की कटाई के संबंध में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 10 नई मशीन खरीदने का आदेश दिया जिससे कि सभी सेक्टर में समय-समय पर पेड़ों की कटिंग की हो सके।


 नोएडा प्राधिकरण नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में ठेकेदारों के माध्यम से विकास कार्य करवा रहा है। दुर्भाग्य से, कार्य का दायरा और संबंधित परियोजना विवरण संबंधित ।आरडब्ल्यूए या निवासियों के साथ साझा नहीं किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि इसकी सूचना आरडब्ल्यूए को दी जाए।

नोएडा में एक मज़बूत सिटी बस सेवा शुरू करने की तत्काल आवश्यकता है, जिसमें इलेक्ट्रिक मिनी बसें भी शामिल हों । सीईओ ने बताया कि इसका उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्य  किया जा रहा है।नोएडा में खुले नालों को ढकने का अनुरोध पर उन्होंने कहा कि छोटे नालों को कवर करने पर विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के के जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव, विजय कुमार भाटी, अशोक कुमार मिश्रा,प्रदीप वोहरा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, संजय चौहान ,कोसिंदर यादव, हृदेश कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, भूषण शर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।