सेक्टर-34 में हॉर्टिकल्चर एवं ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का शुभारंभ विधायक पंकज सिंह ने किया


 आरडब्ल्यूए ने सेक्टर-34 में की उधानिक अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की स्थापना


नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर-34 में हॉर्टिकल्चर एवं ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का शुभारंभ विधायक पंकज सिंह द्वारा किया गया। यह प्लांट फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, सेक्टर-34 के द्वारा नोएडा प्राधिकरण एव एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित किया गया है।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन  बताया कि यह पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्लांट के माध्यम से बागवानी अपशिष्ट (horticulture waste) और सूखे कचरे (dry waste) का वैज्ञानिक एवं पर्यावरण-अनुकूल निस्तारण किया जाएगा।

फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह नोएडा में इस प्रकार का पहला प्लांट है इस पहल से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि हम अपने सेक्टर से निकलने वाले हॉर्टिकल्चर वेस्ट का अपने सेक्टर में ही निस्तारण करते हुए खाद भी तैयार कर सकेंगे इसका संचालन इन्वायरो केयर द्वारा किया जाएगा जो कि पिछले 5 साल से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट सेक्टर-34 का कुशल संचालन कर रहे हैं ।जिससे सेक्टर के निवासियों में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति और अधिक जागरूकता भी बढ़ेगी ।

विधायक पंकज सिंह ने आरडब्ल्यूए की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से चलने वाले ऐसे प्रोजेक्ट शहर को स्वच्छ और हरित बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने फेडरेशन सेक्टर-34 की आरडब्ल्यूए टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन महासचिव  धर्मेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष कुलदीप मुंशी कोषाध्यक्ष एम सी भारद्वाज बी जे पी नोएडा अध्यक्ष महेश चौहान फ़ोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा अभिजीत दत्ता देवेन्द्र वत्स दीपाली पसारी सुशांत भल ओमेन्द्र कुमार एस पी चमोली के सी रावत संजीव महतो एस के सिंघल जगदीश जोशी गुलाब सिंह अनिल शर्मा वेद प्रकाश मिश्रा जगत सिंह सुरेन्द्र महाजन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।