NMRC–DMRC कॉमन क्यूआर टिकट का सॉफ्ट लॉन्च किया
नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम. नई पहल पर अपने विचार साझा किए । नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने मोबाइल ऐप "एन.एम.आर.सी. टिकट" के जरिए डी.एम.आर.सी. के क्यूआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा डी.एम.आर.सी. के मोबाइल ऐप "दिल्ली मेट्रो सारथी" पर भी उपलब्ध है।
इस प्रकार यात्रियों के पास अब किसी एक मोबाइल ऐप का उपयोग करने का विकल्प होगा जिसके माध्यम से वे एन.एम.आर.सी. और डी.एम.आर.सी. दोनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप सम्बन्धित डी.एम.आर.सी. या एन.एम. आर.सी. स्टेशनों के लिए टिकट जारी करेगी। डी.एम.आर.सी. और एन.एम.आर. सी. नेटवर्क के लिए दो अलग-अलग क्यू आर कोड होंगे। इसके अलावा, ऐप में वैध टिकट की स्थिति, यानी टिकट का इस्तेमाल हो चुका है या उसकी समय सीमा समाप्त हो गई है, की जाँच करने की सुविधा भी होगी। टिकट निम्नलिखित भुगतान विधियों का उपयोग करके खरीदे जा सकते हैं।नेट बैंकिंग , क्रेडिट/डेबिट यू पी आई इसके अलावा, एन.एम.आर.सी. मोबाइल ऐप को भी अधिक सुगमता के साथ नए रूप में लॉन्च किया गया है। साथ ही, आज हम एन.एम.आर.सी. वेबसाइट का नया संस्करण भी लॉन्च कर रहे हैं। वेबसाइट को जी.आई.जी.डब्ल्यू दिशा निर्देर्शों (भारत सरकार की वेबसाइटों के लिए दिशा निर्देश) के अनुसार डिजाइन किया गया है।NMRC मोबाइल ऐप के जरिए DMRC के क्यूआर कोड से टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की । निशा वाधवान कंपनी सेक्रेटरी एवं पीआरओ, एनएमआरसी मौजूद रही ।