धारा 10 नोटिस के खिलाफ गौरव सिंघल दशहरे पर पुतला दहन करेगे


 सपा करेगी प्राधिकरण रूपी पुतले का दहन, धारा 10 के नोटिस किये जायेंगे स्वाहा

नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटियों को दिये जा रहे धारा 10 के नोटिस व प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से दुखी आम जनता की समस्याओं का अंत कराने के लिए समाजवादी पार्टी दशहरा पर्व पर प्राधिकरण रूपी पुतले का दहन करेगी और उसी समय धारा 10 के नोटिस भी स्वाहा किये जायेंगे।

समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश ईकाई की कार्यकारिणी सदस्य गौरव सिंघल एडवोकेट ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के आवंटियों को धारा 10 के नोटिस दिये जा रहे हैं जिससे आवंटियों में भय का वातावरण बना हुआ है। आवंटी कई बार प्राधिकरण अफसरों से मिल चुके हैं लेकिन अफसरों द्वारा कोई समाधान अभी तक नहीं निकाला गया है। आवंटियों के आक्रोश को देखते हुए और उनकी समस्याओं को हल कराने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व पर बरौला स्थित हनुमान मंदिर के सामने प्राधिकरण रूपी रावण का दहन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि दहन के दौरान धारा 10 की प्रतियां भी जलाई जायेंगी।  सिंघल ने बताया कि प्राधिकरण शहर के लिए भस्मासुर बना हुआ है। केवल बड़े लोगों के काम ही किये जाते हैं जबकि मध्यम व गरीब आदमी प्राधिकरण की गलत नीतियों का शिकार हो रहा है। प्राधिकरण अफसरों की हठधर्मिता के चलते लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। आम आदमी का नोएडा क्षेत्र में रहना लगातार मुश्किल भरा हो रहा है।उन्होंने कहा कि धारा 10 के नोटिस को प्राधिकरण अफसरों ने लूट का एक नया हथियार बना लिया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और शहरवासियों के साथ मिलकर शहर के हित में एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।