नोएडा (अमन इंडिया ) । भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनीत शारदा व महानगर अध्यक्ष महेश चौहान द्वारा उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन को भारतीय जनता पार्टी जिला संयोजक नोएडा घोषित किया गया l सेक्टर 51 वेडिंग मिला में आयोजित कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान ने कहा कि हमें एक कर्मठ कार्यकर्ता की ज़रूरत थी जो भारतीय जनता पार्टी की धारा के साथ मिलकर कार्य करें l उन्होंने कहा कि हमें एक मज़बूत साथी के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर समाज और व्यापारियों के लिए कार्य करना है l विकास जैन इसके लिए एक बहूत ही उपयुक्त नाम हम लोगों को समझ आया l व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि युवा ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं और बिना युवा कि हम कुछ नहीं कर सकते l विकास जैन को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी ज़िम्मेवारी आपके पास आयी है उसे आप बख़ूबी निभाएँगे निभाएंगे हमें विश्वास है l स्वदेशी अभियान पर बात करते हुए
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहां भारतीय जनता पार्टी के आह्वाहन पर 1 सितंबर से पूरे प्रदेश में स्वदेशी जन जागरण अभियान शुरू होगा.
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हर जिले के हर प्रमुख बाजार में स्वदेशी जनजागरण हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए पेंपलेट वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 11 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रदेश के हर जिले कस्बे ओर बाज़ार में चौपाल लगाई जाएगी। इसमें व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा देश में निर्मित सामान बेचने और लोगों से ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की जाएगी।
विनीत शारदा ने कहा कि व्यापारिक गोष्ठियों के आयोजन के साथ साथ 26 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक हर जिले में बड़े व्यापारिक सम्मेलन होंगे जिनमें देश एवं प्रदेश के मंत्री एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने आजादी से पहले जो स्वदेशी अपनाने का आंदोलन शुरू किया आज आजादी के 78 वर्ष बाद मोदी जी ने 15 अगस्त को लाल किले की धरती से जनता को स्वदेशी जनजागरण कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वाहन किया। स्वदेश भारत की आत्मा है। जब भारत की जनता देश में निर्मित कपड़े, जूते,घड़ी,मोबाइल फोन, लैप टॉप आदि ही इस्तेमाल करेगी तो इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और जल्द ही भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।मोदी जी द्वारा जीएसटी के स्लैब को सरल कर केवल 18 और 5 प्रतिशत किए जाने के प्रस्ताव से व्यापारी वर्ग बहुत उत्साहित है। G S T की दरे कम होने से देश का स्वदेशी बाज़ार में रौनक चार गुनी भर जाएगी भारत के लघु एवं कुटीर उद्योग को संजीवनी प्राप्त होगी !
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहां पूर्व की समाजवादी और कांग्रेस की सरकारों द्वारा देश और प्रदेश में कायम जंगलराज,भय और डर के माहौल को योगी जी और मोदी जी की सरकार ने ख़तम करके भाजपा सरकार में कानून का राज स्थापित कर भयमुक्त,रामराज वाली सरकार दी है।अब माफिया,आतंकवादी और लुट,खसोट करने वाले अपराधी या तो जेल में है या फिर परलोक पहुंच गए है या उत्तर प्रदेश छोड़ने पर मजबुर हो गए !
विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति का खात्मा भाजपा की सबका साथ सबका विकास की राजनीति ने कर दिया है। भाजपा ने व्यापारियों के लिए 10 लाख का एक्सिडेंट बीमा , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , मैक इन इंडिया स्टार्टअप कोशल विकास योजना ,5 लाख का आयुष्मान योजना ओर देश प्रदेश में चहुमुखी विकास,व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना,नए नए एक्सप्रेस वे,सुलभ रेल मार्ग,सुलभ हवाई मार्ग उपलब्ध करवाए और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण से व्यापार की बढ़ोतरी हुई है।
विनीत शारदा ने कहा कांग्रेस ओर समाजवादी पार्टी के D N A में ओरगजेव ओर जिन्ना है जिन्हे हर बात में तुष्टिकरण ही सूझता है हर वक़्त झूट बोलना इनकी फितरत बन चुका है इनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है भाजपा के कार्यकर्ता के जिस्म में भगवान राम ओर कृष्ण बस्ते है।
कार्यक्रम में सतपाल जैन ,महेश अवाना, ओम वीर अवाना, कैप्टन नवाब सिंह, ब्रिज भान सिंह, चौधरी मनबीर सिंह ,अशोक राय क्षेत्रीय संयोजक विनोद गोयल ,क्षेत्रीय सह संयोजक धीरज गोयल प्रमुख, उद्योगपति पीयूष द्विवेदी ,अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता ,पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ,उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल के महामंत्री सचिन गोयल कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शक्तिसिंह दीपक मस्तानामोती राम संजय अग्रवाल खोड़ा अभिषेक शर्मा अभिषेक गुप्ता गौरव अग्रवाल अजय सोनी महिला प्रकोष्ठ की श्रेया सिंह वे चारु जैन क्रॉकरी असोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जिंदल सह सचिव शिवा चौहान मनीष शर्मा ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष रवि शर्मा वनोएडा व ग्रेटर नोएडा के तमाम व्यापारी सम्मिलित हुए l