नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में शटल की आकृति का म्यूरल स्थापित किया गया है। उक्त शटल पूर्ण रूप से स्टील से निर्मित है।उक्त शटल के निर्माण का उद्देश्य नोएडा क्षेत्र के युवाओं और बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया जाना और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम. द्वारा उक्त शटल का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।