नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा को सबसे स्वच्छ एवं गोल्डन सिटी का अवार्ड मिलने पर आज एनईए के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, वरिष्ठ महाप्रन्धक (जन स्वा.) एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का क्षण है कि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में नोएडा ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है। जैसे कम्यूनिटी किचन, देव दीपावली-2024, प्राधिकरण द्वारा रोजगार सृजन, क्रीसेन्थेम शो, नोएडा पतंग महोत्सव, नोएडा कनैक्ट, पिट रोल कार्निवाल, फ्लावर-शो, वाटर डायजेस्ट वाटर अवार्ड-23-24, वाटर एटीएम, वर्ष 2024 में नौएडा को वाटर प्लस प्राप्ति, आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रथम बार आयोजित स्वच्छता सुपर लीग अवार्ड, उत्तर प्रदेश में 5 स्टार गारबेज फ्री सिटी स्वाटर रेंटिग सर्टिफिकेट, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023-24 में नोएडा द्वारा प्रतिभाग करते हुए प्राप्त रैंकिग, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023-24 में नोएडा प्राधिकरण को प्रतिभाग करते हुए 3 से 10 लाख की श्रेणी में 6 स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम के दौरान डा. लोकेश एम ने कहा कि आज नोएडा का अपना नाम है और क्लीनेस्ट सिटी के नाम से अब एक ब्रांड बन गया है। हमारी कोशिश है कि नोएडा 7 स्टार कैटेगरी में प्रथम आए, उसके लिए हम अभी से काम शुरू कर चुके हैं। वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्र्तगत हम वेस्ट के निस्तारण के लिए शीघ्र ही लेटेस्ट मशीन लेकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि इस शहर को जाम मुक्त, स्वच्छ, सभी सुविधाओं से युक्त रखना हमारी प्राथमिकता है। हम सभी के सहयोग से इस शहर को हर दृष्टि से अव्वल बनाने का कार्य लगातार करते रहेंगे।
इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, पूर्व अध्यक्ष राकेश कत्याल, योगेश आन्नद, पूर्व महासचिव प्रदीप मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह. कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, उपाध्यक्ष आरएम जिंदल, सुधीर श्रीवास्तव, मौ. इरशाद, अजय सरीन, सचिव कमल कुमार, आलोक गुप्ता, राहुल नैययर, राजन खुराना, विरेन्द्र नरूला, मंयक गुप्ता, नीरू शर्मा सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहें।