ज्ञानश्री विद्यालय ने ‘शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह’ में मनाया गौरव का ऐतिहासिक क्षण
नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा स्थित ज्ञानश्री विद्यालय में आयोजित ‘शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 2025’ एक अत्यंत गरिमामय अवसर था, जिसने विद्यालय की शैक्षणिक श्रेष्ठता की विरासत में एक नया मील का पत्थर जोड़ा। यह समारोह उन विद्यार्थियों के सम्मान में समर्पित था जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि सीबीएसई आरओ नोएडा की क्षेत्रीय निदेशक एस. धारणी अरुण रहीं। उन्होंने विद्यालय की परिवर्तनकारी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि “प्रतिभाओं को निखारने और भविष्य के नेतृत्व को आकार देने में शिक्षकों द्वारा रखी गई मजबूत नींव ही हर महान सफलता की आधारशिला होती है।समारोह में गौतम बुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यालय समुदाय को इस असाधारण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
विद्यालय के चेयरमैन एम.एल. अग्रवाल ने भी छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “ज्ञानश्री आज केवल अकादमिक उत्कृष्टता का नहीं, बल्कि जीवन कौशल और नैतिक मूल्यों के संवर्धन का भी प्रतीक बन चुका है।” विद्यालय की निरंतर प्रगति उनके नेतृत्व और दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है।समारोह में कार्यकारी समिति के सदस्यों ने भी छात्रों की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विशेष रूप से, विद्यालय और जिले की टॉपर आकांक्षा चौहान को 99.75% की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। उनके साथ ही कक्षा XII के अन्य मेधावी छात्र – भोर दीक्षित, तरवी गुप्ता, और सांची दासगुप्ता को भी विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ, विद्यालय के खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ज्ञानश्री का नाम रोशन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका भाटकोटी ने अपने भावपूर्ण संबोधन में अध्यक्ष एम.एल. अग्रवाल के नेतृत्व और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों के अथक समर्पण और सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “जब शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो हर सपना साकार हो सकता है‘शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 2025’ न केवल विद्यार्थियों के लिए सम्मान का अवसर था, बल्कि संपूर्ण विद्यालय समुदाय के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बन गया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरक मील का पत्थर साबित होगा।यह जानकारी