भानु ने अनंगपुर फरीदाबाद में चलने का आव्हान किया

 



नोएडा (अमन इंडिया ) ।  भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत कल अनंगपुर फरीदाबाद चलने व संगठन विस्तार को लेकर गुलावली गांव में हुई जिसमें पंचायत की अध्यक्षता रमेश नेता जी व संचालन सुभाष भाटी ने किया ।


राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि अनंगपुर फरीदाबाद में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर जो प्रशासन ने मकान तोड़ने का काम किया है व सरकार द्वारा रणनीति के तहत जे गांव उजाड़ूँ नीति चल रही है उसके विरोध में अनंगपुर संघर्ष समिति ने जो कल 13 तारीख़ को महापंचायत में पहुँचने का आव्हान किया है उसमें हमारा संगठन पूरी तरह से अपने किसान व ग्रामीणों के साथ है और अलग-अलग प्रदेश से हमारे हज़ारों लोग वहाँ पहुँच रहे हैं उसी उपलक्ष्य में इस मीटिंग के माध्यम से हमने भी सैकड़ों लोगों के साथ चलने का आह्वान भी किया है और यहाँ संगठन विस्तार भी किया जिसमें ग्राम अध्यक्ष संतराज चपराना व सोनू चपराना व सोनू जेसीबी नोएडा कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ।

इस मौक़े पर चौधरी बेगराज प्रधान, प्रेम सिंह भाटी,रामकेश चपराना,ओमप्रकाश गुर्जर,भँवर प्रधान, महेश तवर, प्रेमचंद शर्मा,जोगेंद्र चपराना, डाक्टर रोहतास, हरेन्द्र बैसोया, कालू तवर, अंकुर कश्यप, धर्मवीर प्रधान, गजराज ठेकेदार, चिंटू नागर वीरपाल नागर इत्यादि मौजूद सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।