गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया ) । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र तथा अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त जेवर एयरपोर्ट मनीष कुमार मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ग्रेटर नोएडा चतुर्थ) सार्थक सेंगर के द्वारा पुलिस बल एवं अन्य अधिकारियों के साथ नानकेश्वर महादेव मंदिर, भाईपुरा में आयोजित जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान मौके पर पहुंचकर संपूर्ण सुरक्षा एवं प्रबंधन व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नानकेश्वर महादेव मंदिर, भाईपुरा में भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रभावी प्रबंध किए गए है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 5 समर्पित पार्किंग स्थल चिन्हित कर विकसित किए गए हैं। लोटा जल कांवड़ एवं डाक कांवड़ के लिए अलग-अलग मार्ग एवं कतारें निर्धारित कर जलाभिषेक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है। शिवभक्तों के विश्राम हेतु विशेष विश्राम क्षेत्र विकसित किए गए हैं, जहां बैठने, छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। गुमशुदा सामग्री या व्यक्तियों की त्वरित पहचान व सहायता हेतु खोया-पाया केंद्र स्थापित किया गया है। मौके पर पुलिस सहायता बूथ और वॉच टावर स्थापित कर सुरक्षा निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया गया है।
रात्रि से अब तक लगभग 1.25 लाख से अधिक शिवभक्तों द्वारा शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा चुका है। पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस बल मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा असुविधा न उत्पन्न हो।
पुलिस अधिकारियों द्वारा शिवभक्तों से अपील कि गयी कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, पुलिस द्वारा बनाए गए मार्गदर्शनों का सम्मान करें एवं इस धार्मिक आयोजन को शांति, अनुशासन एवं श्रद्धा के साथ संपन्न कराने में सहयोग करें।