नोएडा (अमन इंडिया ) । थाना फेस 1 पुलिस द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही पर 66 फर्जी मार्कशीट, 07 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 22 रिज्यूम, 14 प्लेन एग्जामिनेशन कापी, 09 डाटा शीट, 04 फर्जी मोहर, 01 इंकपैड़, 02 लैपटाप (एचपी कम्पनी), 02 प्रिंटर, 01 फोन लैंण्डलाईन, 14 चैक बुक (अलग-अलग बैकों की) , 05 कैश डिपोजिट स्लिप बुक, 01 पास बुक पीएनबी बैक , 08 रसीद बुक, 08 ए.टी.एम/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड , 07 मोबाईल फोन (अलग-अलग कम्पनी के), 09 मोबाइल सिम कार्ड (अलग-अलग कम्पनी के) व अपराध में प्रयुक्त 02 कार बरामद।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद , एसीपी 1 प्रवीण कुमार सिंह और एसएचओ अमित कुमार मान ने बताया कि कार्यवाही का विवरण थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक को फर्जी मार्कशीट आदि बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त 1- अभिमन्यु गुप्ता 2- धर्मेन्द्र गुप्ता को जल बोर्ड आफिस सैक्टर-1 नोएडा के पास नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
अपराध करने का तरीका अभियुक्तगण बेरोजगार व परीक्षा में फेल तथा नौकरी की आयु पार कर देने वाले लोगो की विगत वर्ष की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते है जो अलग अलग विश्वविद्यालय/बोर्ड से सम्बद्ध दिखाते है और मार्केशीट आदि में ग्राहक की इच्छा अनुसार उसकी आयु तथा प्राप्त अंक तथा प्रतिशत अंकित कर ग्राहक को देते है। जिसका डाटा अभियुक्तगण गूगल से प्राप्त करते थे। फर्जी मार्कशीट आदि बनवाने वाले इसका प्रयोग नौकरी पाने तथा अन्य अपने स्वार्थ पूरा करने के लिये इस्तमाल कर लेते है जिसके बदले इन फर्जी मार्कशीट आदि का ग्राहको से 80 हजार से 02 लाख रूपये या ग्राहक की मजबूरी देखकर उसके हिसाब से रूपये लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1.अभिमन्यु गुप्ता पुत्र रतनेश गुप्ता निवासी म0न0- 1337 रतनलाल नगर थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर हाल पता 51 बी सेन्चुरी अपार्टमेन्ट सैक्टर 100 थाना सैक्टर 39 नोएडा उम्र 40 वर्ष
2.धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र प्रेम कुमार गुप्ता निवासी म0न0 112 एलआईजी बर्रा 4 थाना बर्रा जिला कानपुर नगर हाल पता बी-95 एलआईजी फ्लेट सैक्टर 99 थाना सैक्टर 39 नोएडा उम्र 42 बरामदगी का विवरण 66 फर्जी मार्कशीट , 07 माइग्रेशन सर्टिफिकेट , 22 रिज्यूम , 14 प्लेन एग्जामिनेशन कापी , 09 डाटा शीट , 04 फर्जी मोहर, 01 इंकपैड़ , 02 लैपटाप (एचपी कम्पनी) , 02 प्रिंटर (एचपी/एपसोन कम्पनी) , 01 फोन लैंण्डलाईन , 14 चैक बुक (अलग-अलग बैक की) , 05 कैश डिपोजिट स्लिप बुक , 01 पास बुक पीएनबी बैक ,08 रसीद बुक ,08 ए.टी.एम/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड , 07 मोबाईल फोन (अलग-अलग कम्पनी के), 09 मोबाइल सिम कार्ड (अलग अलग कम्पनी के)