सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा नोएडा के विभिन्न जगहों पर कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत


नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में नोएडा के विभिन्न जगह पर, जिसमें नोएडा सेक्टर 63 ,नोएडा सेक्टर 62 ,ममुरा कट, गढ़ी गोल चक्कर, पृथला में कांवड़ियों का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कावड़ियों को उनकी कठिन मेहनत के लिए बधाई दी। वह सरकार से मांग की की कांवड़ियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी कांवड़ियों को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान देने का काम किया गया।

स्वागत करने वाले मुख्य लोगों में जय करण चौधरी,बबलू चौहान, मोहम्मद नौशाद, टीटू यादव, दिव्यांशु यादव,गौरव सिंघल, बिल्लू सैफी ,प्रवीण यादव, अच्छे मियां, नकुल चौहान,विपिन चौहान,रोहित यादव ,अनिकेत यादव ,अरविंद यादव,मुख्य रूप से मौजूद रहे।