उत्कृष्ट साहित्य साधकों को मिला नीरांजलि साहित्य सम्मान 2025



नोएडा (अमन इंडिया) । प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था गीतांजलि काव्य प्रसार मंच द्वारा नोएडा मीडिया क्लब में भव्य साहित्यिक आयोजन किया गया । रविवार को सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब  में गीतांजलि काव्य प्रसार मंच द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित वार्षिक पत्रिका नीरांजलि (प्रिंट संस्करण) का लोकार्पण किया गया साथ ही इस मौके पर उत्कृष्ट रचनाकारों को सम्मानित भी किया गया। मंच की अध्यक्ष एवं पत्रिका की संपादक डॉ. गीतांजलि नीरज अरोड़ा 'गीत' ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "नीरांजलि पत्रिका" मंच के संस्थापक परम् श्रद्धेय नीरज अरोड़ा जी की स्मृति एवं उनके साहित्यिक योगदान को समर्पित है। नीरज जी के जन्म दिवस 1 जुलाई 2023 को नीरज कुंज ई-पत्रिका की शुरुआत हुई थी,जिसका यह वार्षिक विशेषांक प्रिंट स्वरूप में प्रकाशित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, कवि एवं लेखक डॉ. प्रेम भारद्वाज 'ज्ञानभिक्षु' द्वारा की गयी,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात राष्ट्रीय साहित्यकार डॉ. सविता चड्ढा मौजूद रहीं। विशेष रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर,अंतरराष्ट्रीय लेखक, पत्रकार-विचारक डॉ. शंभू पंवार समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे,कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.सूक्ष्मलता महाजन, डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति, डॉ. वीणा मित्तल, डॉ. पुष्पा जोशी, डॉ. नीरजा मेहता, डॉ. सुमन मोहिनी,विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहीं । कार्यक्रम का संचालन डॉ इला जायसवाल व डॉ कामना मिश्रा द्वारा किया गया। स्वागत भाषण डॉ गीतांजलि नीरज अरोड़ा ने दिया वहीँ श्रद्धेय नीरज अरोड़ा की पुत्री भाविका अरोड़ा ने अपने पिता के व्यक्तित्व पर संबोधन दिया। 


*रचनाकारों को किया गया सम्मानित* 


नीरज कुंज पत्रिका के सचिव देवेंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि समारोह में पत्रिका में रचनात्मक योगदान देने वाले 70 से भी अधिक रचनाकारों को नीरांजलि साहित्य सम्मान 2025 प्रदान किया गया । यह सम्मान उनकी सृजनशीलता, साहित्यिक समर्पण एवं समाज में भाषा-संस्कृति के संवर्धन के लिए दिया गया ।उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नीरज अरोड़ा जी का साहित्य एवं समाज सेवा में दिया गया योगदान प्रेरणास्रोत है। उनके सपनों को साकार करने हेतु डॉ. गीतांजलि नीरज अरोड़ा के नेतृत्व में मंच की पूरी टीम कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम के अंत सचिव देवेंद्र प्रकाश शर्मा द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया ।