ग्रेटर नोएडा वेस्ट (अमन इंडिया ) ।ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी की तरफ से चतुर्वेदी , सूर्या कम्पनी जिसके पास स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का कार्य है। और npcl की तरफ से जूनियर स्टाफ शामिल था। सेक्टर की तरफ से सिर्फ A ब्लॉक और C ब्लॉक की RWA शामिल हुई । इसमें कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई बिजली चोरी के खिलाफ कार्यवाही की जानकारी दी ।
चूंकि ज्यादातर बिजली चोरी खम्बो से होती है तो रात्रि में रेगुलर पेट्रोलिंग की जाएगी जिसमे पुलिस प्रशासन की मदद ली जाएगी। मौके पर पाए गए बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ त्वरित मुकदमे की कार्यवाही होगी साथ ही साथ जिस प्रॉपर्टी में चोरी की बिजली जा रही होगी उसके ऊपर पेनल्टी लगाई जाएगी।
ज्यादातर खम्बो में लगे जंक्शन बॉक्स टूटे हुए है या तोड़ दिए गए है। इन्हें रिपेयर किया जाएगा। इन बक्सों को नीचे की बजाय ऊपर लगाने का एक प्रयोग किया जाएगा ताकि आम व्यक्ति की पहुंच से बाहर हो और बिजली चोरी में कमी आये।
इमरजेंसी की अवस्था मे जो केबल जमीन पर या खम्बो के ऊपर डाल दी जाती है उसे यथासम्भव वास्तविक जगह डाला जाएगा।खराब पड़ी लाइट्स बदली जाएंगी। जहां किसी वजह से लाइट के खम्बे नही लगे है वहां लगाए जाएंगे।
एक व्यक्ति जो सरेआम एक से ज्यादा बार चोरी करता पाया गया है (गौरी शंकर ठेकेदार) उसके खिलाफ FIR बिजली विभाग कराएगा, इसका वादा अधिकारियों ने किया। अलग से इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूँगा क्योंकिं कल रात जब यह दोबारा चोरी करता पकड़ा गया तो इसने कुछ लोकल गुंडों को मेरे यहाँ भेजा जिसके सभी साक्ष्य मौजूद है।
सारे अधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि हर तरह से रेसिडेंट्स की परेशानियों का त्वरित निवारण करने का प्रयास किया जाएगा। इसमें हम सभी का योग्यदान अधिकारियों और स्टाफ को दिया जाएगा। इस अवसर पर सेक्टर अध्यक्ष नीरज खारी , रेशम,कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, सचिव विकास, उप सचिव ज्योति शर्मा, सदस्य रविन्द्र सिंह , अनिल खटाना, नीरज शर्मा, प्रोफेसर गौतम ओर अक्षय आदि मौजूद रहे ।