सचिन पायलट ने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की 25 वी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की

 


पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान व पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट का स्वागत नोएडा महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में महामाया फ्लाइओवर पर जोरदार स्वागत किया गया।


अपने स्वर्गीय पिता  को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे सचिन पायलट 


राजेश पायलट जी हमेशा हमारे दिलो में जिन्दा रहेंगे - रामकुमार तंवर 

 25 वी पुण्यतिथि पर नमन कर रहा समूचा देश


नोएडा (अमन इंडिया) । राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार  सचिन पायलट जी अपने पिता  स्वर्गीय राजेश पायलट  की 25 वी पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पेत्रिक ग्राम वैदपुरा पहुँचे जहां उन्होंने स्वर्गीय राजेश पायलट जी की समाधी पर पुष्पर्पित कर उन्हें नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की।इससे पहले नोएडा महानगर पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्री सचिन पायलट जी का स्वागत महामाया फ्लाइओवर फूल माला व पुष्प गूछ देकर किया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहाँ कि राजेश पायलट जैसे जमीनी नेता मुश्किल से सदियों में जन्म लेते हैं। देश और समाज के लिए राजेश पायलट का संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसीलिए स्व श्री राजेश पायलट जी को इस देश का हर जाति, वर्ग और संप्रदाय का व्यक्ति आज भी अपने दिलों में संजोए हुए है। अपनी मेहनत के बल पर वह कांग्रेस के उन अग्रणीय नेताओं में शुमार थे जिन्हें देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी भी उन अनसुलझे मसलों को सुलझाने के लिए उपयोग किया करती थीं जिनका समाधान असंभव प्रतीत होता था।

श्री राजेश पायलट जी के भाषणों में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले यह अंश प्रत्येक के जेहन में आज भी समाए हुए हैं कि " *जब तक गरीब किसानों के बेटे पढ़ लिख कर उस कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जहां से देश की नीतियां बनती है तब तक इस देश का विकास संभव नहीं होगा।"* 

राजनीतिक दलों के द्वारा उनके इस भाषण को जब तक आत्मसात नहीं किया जाएगा तब तक इस देश का गरीब किसान मजदूर अपने हकों के लिए ऐसा ही संघर्ष करते नजर आएगा जैसा कि आजकल आप देख रहे हैं।

समाज और देश की राजनीति में अपना अहम स्थान बनाने वाले स्व श्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम शत-शत नमन करते हैं।इस अवसर पर नोएडा महानगर पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर,एआईसीसी सदस्य श्री बबली नागर,पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी,ज़िला अध्यक्ष दीपक भाटी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अजय चौधरी,कांग्रेसी नेता गौतम अवना,महेश प्रधान,जितेंद्र चौहान,प्रेम चौहान,अवनीश तंवर,हरेन्द्र शर्मा,जितेन्द्र चौधरी,शाहिद सिद्दीक़ी,सचिन तंवर,रोहित नागर,संदीप सिंह,आदि छेत्रवाशी मोजूद रहे।