विपिन मल्हन सहित एनईए पदाधिकारियों ने अपर पुलिस आयुक्त से की मुलाकात


नोएडा (अमन इंडिया ) । उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) का एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में नवनियुक्त अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा से सेक्टर-108 कार्यालय में में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उद्यमियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी।

इस मौके पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने राजीव नारायण मिश्रा की जनपद गौतमबुद्ध नगर में नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उनसे अपेक्षा की कि नोएडा में कानून-व्यवसथा में व्यापक सुधार के साथ-साथ उद्योगों से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा। प्रतिनिधिमण्डल में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, मुकेश कक्कड़, उपाध्यक्ष आरएम जिंदल, सुधीर श्रीवास्तव, मौ. इरशाद, सचिव आलोक गुप्ता, राजन खुराना, राहुल नैययर, अजय अग्रवाल, असीम जगिया, प्रवेश ठुकराल, रोहित मित्तल, नितिन गुप्ता, अतुल कांत वर्मा, एचके गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।