फोनरवा और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की विधायक पंकज सिंह से बैठक की


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) और नोएडा की विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी के साथ आयोजित की गई। इस बैठक में 60 से अधिक सेक्टरों के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि मौजूद रहे।


बैठक में अधिकांश आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने अपने-अपने सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और वर्षों से लंबित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण को कई बार ज्ञापन देने और शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है, न ही किसी प्रकार की स्पष्ट समयसीमा दी जाती है। इससे आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और निवासियों को बार-बार प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ते हैं।


फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा ने विधायक श्री पंकज सिंह को अवगत कराया कि नोएडा के कई सेक्टरों में विकास कार्यों की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने आग्रह किया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।


फोनरवा महासचिव श्री के.के. जैन ने कहा कि सड़कों की मरम्मत, जल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था और सार्वजनिक परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


विधायक श्री पंकज सिंह ने सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना, नोट किया और आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को आरडब्ल्यूए कि समस्याओं को तत्काल   समाधान के लिए  मीटिंग के दौरान ही आवश्यक निर्देश दिए और बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी जल्दी ही सेक्टरों का दौरा कर आरडब्ल्यूए व निवासियों से सीधा संवाद कर समस्याओं का समाधान करेंगे।

इस अवसर पर 

अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , महासचिव के के जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव,अशोक कुमार मिश्रा , विजय भाटी,दिनेश भाटी,  देवेंद्र सिंह,  डॉ जी एस सचदेवा, भूषण शर्मा, ओ पी राघव, सुमित कुमार, कोशिन्दर यादव, देवेंद्र सिंह, श्रीमती अनीता, आनंद चौहान, गोपाल शर्मा, देवेंद्र कुमार, आर के सिंह, डॉ तरसेम चंद, परेश गुप्ता,राज सिंह, प्रवीण सिंह, भंवर सिंह, सोमदत्त न्यायवान, श्रीमती कविता जमील, डॉ प्रियंका चौधरी , श्रीमती श्यामा पॉल, विकास चौधरी, विश्वाकर्मा, उमाशंकर शर्मा, प्रदीप वोहरा , विनोद शर्मा, दयानंद सिंह, अमित नागपाल, अशोक शर्मा, वी एस नेगी , अशोक शर्मा, प्रमोद वर्मा , जंतर सिंह , मोनू चौहान, राजेश सिंह, अमित चौहान, विपिन गुप्ता , अमर कुमार , सुदेश कुमार , दीपक शर्मा, प्रदीप चौहान , सुनील वाधवा , सुभाष भाटी , विनोद चौधरी, डॉ डी शर्मा , टी सी गौर, नरोत्तम शर्मा, दिव्या कृष्णत्रय, सुनील वाधवा , सतनारायण गोयल , श्रीमती पुष्प शाह , श्रीमती कृष्ण त्यागी जी आदि उपस्थित थे।